Home देश/विदेश Job Interview Tips for Beginners | इंटरव्यू में हर बार हो जाते...

Job Interview Tips for Beginners | इंटरव्यू में हर बार हो जाते हैं फेल? दिमाग में सेव कर लीजिए ये टिप्स, पक्का मिल जाएगी नौकरी

32
0

[ad_1]

नई दिल्ली (Job Interview Tips). हर कोई चाहता है कि वह इंटरव्यू देकर आए और कंपनी से जॉब ऑफर लेटर आ जाए. लेकिन कई बार छोटी-छोटी गलतियों के कारण इंटरव्यू में असफल हो जाते हैं. आप फ्रेशर हों या अनुभवी, इंटरव्यू की तैयारी और कॉन्फिडेंस आपको नौकरी दिलाने में बड़ी भूमिका निभाते हैं. अगर आप बार-बार इंटरव्यू में फेल हो रहे हैं तो निराश होने की जरूरत नहीं है. हम आपको इंटरव्यू की तैयारी के कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिनसे इस बार आपकी नौकरी पक्की हो जाएगी.

जॉब इंटरव्यू में कैंडिडेट की योग्यता, पर्सनैलिटी और कॉन्फिडेंस की परख की जाती है. नौकरी चाहे सरकारी हो या प्राइवेट, दोनों सेक्टर के लिए इंटरव्यू की तैयारी लगभग एक ही तरह से करनी होती है. जानिए 10 टिप्स, जिनसे आपको जॉब इंटरव्यू में कॉन्फिडेंस बढ़ाने, प्रभावी जवाब देने और इंटरव्यूअर पर पॉजिटिव इंप्रेशन छोड़ने में मदद मिलेगी. आप इन्हें अपनाकर अगले इंटरव्यू में नौकरी पक्की कर सकते हैं. इंटरव्यू के लिए जाते समय अपने ड्रेसिंग स्टाइल पर भी ध्यान दें.

जॉब इंटरव्यू की तैयारी कैसे करें?

नौकरी के लिए इंटरव्यू क्रैक करना कोई रॉकेट साइंस नहीं है. थोड़ी सी मेहनत और कुछ बदलावों के साथ फिर से तैयारी शुरू कर दें. आपको अपनी ड्रीम जॉब जरूर मिलेगी.

टिप 1: कंपनी और रोल की रिसर्च करें

इंटरव्यू से पहले कंपनी के बारे में पूरी जानकारी जुटाएं. उनकी वेबसाइट, मिशन, प्रोडक्ट्स आदि की जानकारी जुटाएं. साथ ही, जॉब रोल की जिम्मेदारियां भी समझें. इससे आप सवालों का जवाब कंपनी के संदर्भ में दे पाएंगे.

टिप 2: सामान्य सवालों की तैयारी करें

‘खुद के बारे में बताएं,’ ‘आपकी कमजोरियां क्या हैं’ और ‘5 साल बाद खुद को कहां देखते हैं’ जैसे सवाल हर इंटरव्यू में पूछे जाते हैं. इनके जवाब पहले से तैयार करें. जवाब शॉर्ट, स्पष्ट और योग्यता पर केंद्रित होने चाहिए.

टिप 3: अच्छी तरह से पढ़ें अपना रिज्यूमे

आपका रिज्यूमे इंटरव्यू का आधार होता है. इसमें लिखी हर बात- शिक्षा, प्रोजेक्ट्स, स्किल्स और अनुभव आदि को अच्छी तरह से समझें. इंटरव्यूअर रिज्यूमे से सवाल पूछ सकते हैं. इसलिए झूठी जानकारी न दें.

टिप 4: बॉडी लैंग्वेज पर दें ध्यान

आपका कॉन्फिडेंस बॉडी लैंग्वेज से समझ में आता है. सीधे बैठें, आई कॉन्टैक्ट करें और मुस्कुराहट के साथ जवाब दें. हाथ बांधने या बार-बार हिलने से बचें. प्रोफेशनल पोस्चर इंटरव्यूअर पर अच्छा प्रभाव डालता है.

टिप 5: ड्रेस कोड का पालन करें

इंटरव्यू के लिए प्रोफेशनल कपड़े पहनकर जाएं. पुरुषों को फॉर्मल शर्ट, पैंट और टाई, महिलाओं को सलवार सूट या फॉर्मल ड्रेस पहनना चाहिए. कपड़े साफ और अच्छे से प्रेस किए हों. अगर कंपनी का ड्रेस कोड कैजुअल है तो स्मार्ट कैजुअल पहनें.

टिप 6: समय का रखें ध्यान

इंटरव्यू के लिए 10-15 मिनट पहले पहुंच जाएं. देर होने से निगेटिव इमेज बनती है. अगर इंटरव्यू ऑनलाइन है तो इंटरनेट, डिवाइस और बैकग्राउंड पहले से चेक कर लेां. समय पर प्रेजेंस आपकी गंभीरता दिखाती है.

टिप 7: सवाल पूछने से न हिचकिचाएं

इंटरव्यू के आखिर में इंटरव्यूअर आमतौर पर पूछते हैं- आप कुछ पूछना चाहते हैं? इस मौके का फायदा उठाएं. कंपनी की ग्रोथ, रोल की चुनौतियां या टीम के बारे में सवाल पूछें. यह दर्शाता है कि आप रुचि रखते हैं.

टिप 8: तकनीकी और स्किल-आधारित तैयारी

अगर जॉब टेक्निकल क्षेत्र की है तो टाइपिंग स्पीड, सॉफ्टवेयर या संबंधित स्किल्स की प्रैक्टिस करें. तकनीकी सवालों के लिए ऑनलाइन ट्यूटोरियल या मॉक टेस्ट की मदद लें.

टिप 9: फुल कॉन्फिडेंस के साथ दें जवाब

घबराहट इंटरव्यू में बाधा बन सकती है. जवाब देने से पहले 2-3 सेकंड सोचें. अगर कोई सवाल समझ में न आए तो विनम्रता से दोबारा पूछें. कॉन्फिडेंस से जवाब देना इंटरव्यूअर को प्रभावित करता है.

टिप 10: फॉलो-अप की प्रैक्टिस

इंटरव्यू के बाद एक विनम्र थैंक-यू ईमेल भेजें. इसमें इंटरव्यू का समय देने के लिए धन्यवाद दें और रोल के प्रति अपनी रुचि के बारे में बताएं. यह प्रोफेशनलिज्म दिखाता है और उनके लिए रिमाइंडर भी बन जाता है.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here