[ad_1]

देवास पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत सोमवार को अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। विजयागंज मंडी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कवड़ी गौशाला के पास दो व्यक्ति बाइक पर अवैध शराब बेचने की फिराक में हैं।
.
थाना प्रभारी अनिता सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। टीम ने सिलाखेड़ी निवासी 23 वर्षीय राजपाल सिंह को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 57 लीटर देसी-विदेशी शराब और एक बाइक बरामद की गई। जब्त शराब की कीमत 20,460 रुपए और बाइक की कीमत 1,05,000 रुपए है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि देवास पुलिस ने इस साल जनवरी से अब तक ऑपरेशन प्रहार के तहत 19.55 लाख रुपए की 2,548 लीटर अवैध शराब जब्त की है। साथ ही 20 लाख रुपए की कीमत के 4 चार पहिया वाहन और 2.35 लाख रुपए की कीमत के 5 दोपहिया वाहन भी जब्त किए हैं।
[ad_2]
Source link



