Home मध्यप्रदेश High speed bike collides with car | छिंदवाड़ा में तेज रफ्तार बाइक...

High speed bike collides with car | छिंदवाड़ा में तेज रफ्तार बाइक की कार से टक्कर: नागपुर रोड पर तनिष्क शोरूम के सामने हुआ हादसा, एक युवक घायल – Chhindwara News

35
0

[ad_1]

छिंदवाड़ा में रविवार देर शाम नागपुर रोड पर तेज रफ्तार बाइक एक कार से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज जारी है।

.

यह घटना नागपुर रोड स्थित तनिष्क शोरूम के सामने की है। जानकारी के अनुसार, तारा कॉलोनी निवासी राहुल बालापुरे (23) अपनी बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक एक कार से पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि राहुल सड़क पर गिर गए और उन्हें गंभीर चोटें आईं।

CCTV फुटेज खंगाले जा रहे कोतवाली थाना प्रभारी आशीष कुमार के अनुसार, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकाली जा रही है, ताकि हादसे के कारणों की पुष्टि की जा सके। फिलहाल युवक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के तुरंत बाद राहगीरों और आसपास के व्यापारियों ने एम्बुलेंस बुलवाई और घायल युवक को अस्पताल भिजवाया। हादसे के बाद कुछ समय के लिए रोड पर ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ था।

पुलिस की अपील- ट्रैफिक नियमों का पालन करें कोतवाली पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे तेज रफ्तार से वाहन न चलाएं और ट्रैफिक नियमों का पालन करें, ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here