Home मध्यप्रदेश Forest department clerk demanded bribe from female employee | वन विभाग के...

Forest department clerk demanded bribe from female employee | वन विभाग के बाबू ने महिला कर्मचारी से मांगी रिश्वत: बातचीत का ऑडियो आया सामने; DFO ने निलंबित किया, EOW को नहीं भेजा केस – Sehore News

12
0

[ad_1]

सीहोर वन विभाग में एक महिला कर्मचारी से रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। स्थापना शाखा के बाबू प्रहलाद सिंह महेश्वरी ने पहले अनुकंपा नियुक्ति के लिए 25 हजार रुपए लिए। इसके बाद महिला कर्मचारी अभिलाषा जैन का ट्रांसफर सीहोर से भोपाल होने पर उन्हें रि

.

इस संबंध में दो ऑडियो रिकॉर्डिंग इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुईं। एक ऑडियो में अभिलाषा के पति राहुल जैन को बाबू से बात करते हुए सुना जा सकता है। राहुल ने कहा कि पहले अनुकंपा नियुक्ति के लिए 25 हजार रुपए दिए थे, अब रिलीविंग के लिए कम रकम ले लें।

डीएफओ ने बाबू को किया निलंबित डीएफओ एमएस डाबर ने मामले का संज्ञान लेते हुए एसडीओ को जांच के निर्देश दिए। उप वनमंडलाधिकारी उत्पादन सीहोर ने 17 जून को जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जांच में बाबू प्रहलाद सिंह महेश्वरी को प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया। डीएफओ ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

पुलिस में दर्ज नहीं हुई एफआईआर निलंबन काल में उनका मुख्यालय वनपरिक्षेत्र कार्यालय आष्टा निर्धारित किया गया है। हालांकि, मामला आर्थिक अपराध से जुड़ा होने के बावजूद अभी तक न तो आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) को सौंपा गया है और न ही पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई है। साथ ही रिश्वतखोर कर्मचारी के कार्यकाल की जांच भी नहीं कराई गई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here