[ad_1]
![]()
सीएम के प्रस्तावित आगमन को लेकर दंदरौआ धाम पर व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए महामंडलेश्वर रामदास महाराज व कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव समेत अन्य जन मौजूद रहे।
भिंड जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दंदरौआ धाम में सोमवार शाम करीब 5 बजे मुख्यमंत्री मोहन यादव के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। महामंडलेश्वर महंत रामदास महाराज की अध्यक्षता में दंदरौआ धाम परिषद में हुई इस बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों
.
बैठक में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने अतिथियों के आगमन, मंच व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, ग्रीन रूम, हेलीपैड, सुरक्षा और पार्किंग की व्यवस्था समेत हर बिंदु पर चर्चा की।
उन्होंने अधिकारियों को कहा हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक का मार्ग दुरुस्त कराया जाए। मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए धाम परिसर और आसपास के क्षेत्रों की साफ-सफाई और सुरक्षा इंतजाम भी सख्त रखने के निर्देश दिए गए।
महामंडलेश्वर रामदास महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री का आगमन क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित रहें, इसके लिए प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का तालमेल जरुरी है।
28 जून को होगा आयोजन मुख्यमंत्री मोहन यादव का 28 जून को दंदरौआ धाम आगमन प्रस्तावित है। इस दिन धार्मिक अनुष्ठानों के साथ-साथ जनसंवाद और अन्य आयोजन भी होंगे। बैठक में तय किया गया कि हर स्तर पर व्यवस्थाएं पुख्ता रखी जाएंगी ताकि श्रद्धालुओं और आगंतुकों को किसी तरह की असुविधा न हो।
बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष देवेंद्र नरवरिया, एसडीएम मेहगांव नवनीत शर्मा, तहसीलदार राजकुमार नागोरिया, भाजपा ब्लॉक अध्यक्ष नीरज शर्मा, सज्जन सिंह यादव, रामबरन पुजारी, जलज त्रिपाठी, गजेंद्र सिंह भदौरिया सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
[ad_2]
Source link



