Home मध्यप्रदेश Chhatarpur’s Daughter Will Represent India In World Cup Shooting. – Chhatarpur News

Chhatarpur’s Daughter Will Represent India In World Cup Shooting. – Chhatarpur News

15
0

[ad_1]

छतरपुर जिले के बमीठा गांव की होनहार निशानेबाज काजल बघेल जल्द ही इटली में आयोजित होने वाले ISSF वर्ल्ड कप शूटिंग प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। यह उपलब्धि छतरपुर और पूरे बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए गर्व का विषय बन गई है।

Trending Videos

काजल, शिक्षक पुष्पेंद्र सिंह बघेल की बेटी हैं, और उन्होंने खेलो इंडिया के ट्रायल में चयन के बाद छह साल पहले भोपाल की शूटिंग अकादमी में प्रशिक्षण लेना शुरू किया था। पढ़ाई के साथ-साथ शूटिंग में भी उनका समर्पण लगातार रंग लाता रहा। पिछले पांच वर्षों से वे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रही हैं और कई पदक जीत चुकी हैं।

यह भी पढ़ें:  पूजा नहीं कराई तो मौत हो जाएगी, डराकर महिला से ठगे 40 लाख; तीन जालसाज गिरफ्तार

हाल ही में भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने के बाद नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) ने उन्हें इटली वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया है। यह प्रतियोगिता उनके करियर की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय चुनौती होगी। काजल की इस सफलता से न सिर्फ उनके गांव बमीठा, बल्कि पूरा छतरपुर जिला गर्वित है। स्थानीय लोगों ने काजल को बधाई दी है और उनकी जीत की कामना की है। काजल अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का तिरंगा लहराने के लिए तैयार हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here