Home मध्यप्रदेश Bring some rigour in your working otherwise you will be suspended in...

Bring some rigour in your working otherwise you will be suspended in the next meeting | वर्किंग में कसावट लाएं अन्यथा अगली मीटिंग में होंगे सस्पेंड: बिजली के अधिक बिल से घबराए नगरीय विकास आयुक्त, ठेकेदारों पर एक्शन के निर्देश – Bhopal News

15
0

[ad_1]

जबलपुर में संभाग के निकायों के कामों की समीक्षा करते नगरीय विकास विभाग के आयुक्त संकेत भोंडवे।

नगरीय विकास विभाग के कमिश्नर ने नगर निगमों के आयुक्त और नगरपालिकाओं के सीएमओ से कहा है कि ठेकेदारों से काम कराने की लापरवाही की स्थिति में सुधार लाएं और बिजली के अधिक बिल आने पर कंट्रोल करें। इसके लिए एनर्जी आडिट कराएं। शासन की योजनाओं का काम समय पर

.

जबलपुर में संभाग के सभी निकायों की समीक्षा बैठक के दौरान कमिश्नर संकेत भोंडवे ने कहा कि सीएमओ अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाने के साथ पारदर्शिता से काम कराएं। सभी नगर निगम और नगर पालिका के अधिकारी बिजली बिल में कमी लाने एनर्जी ऑडिट कराएं।

बिलों का सही असेसमेंट कर बिजली बिलों में कमी लाएं। अधोसंरचना एवं विकास कार्यों में लापरवाही बरतने वाले सभी नगर निगमों और नगर पालिकाओं के ठेकेदारों को वैधानिक प्रक्रिया पूरी करते हुए ब्लेक लिस्टेड करने के भी निर्देश दिए गए। भोंडवे ने भारत सरकार एवं राज्य शासन की योजनाओं की भी समीक्षा की और योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए।

उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अधूरे मकानों को पूरा कराने के लिए हाउसिंग बोर्ड, सोसाइटी एवं अन्य माध्यमों से पीपीपी मोड पर काम पूरा कराने के लिए कहा। भोंडवे ने निकायों में वेतन भुगतान की स्थिति, सीएम हेल्प लाइन, अवमानना प्रकरण, 15वां एवं 16वां वित्त आयोग आदि अन्य विषयों पर भी चर्चा की और प्रगति लाने के दिये निर्देश भी दिए।

इन योजनाओं की हुई समीक्षा समीक्षा बैठक के दौरान भारत सरकार द्वारा संचालित योजना अमृत 1.0 एवं 2.0, प्रधानमंत्री आवास योजना 1.0 एवं 2.0, स्वच्छ भारत मिशन 2.0 एवं स्मार्ट सिटी जबलपुर 2.0 का रिव्यू किया गया। साथ ही राज्य शासन की कायाकल्प, मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना चतुर्थ चरण, मुख्यमंत्री नगरीय क्षेत्र अधोसंरचना निर्माण योजना, मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी के कार्य, राजस्व आय में वृद्धि तथा आत्मनिर्भर निकाय के लिए किए गए कार्यों, वेतन भुगतान, विद्युत बिलों की स्थिति, सीएम हेल्प लाइन, अवमानना प्रकरण, एसएनए स्पर्श की अपडेट स्थिति की जानकारी ली। 15वां एवं 16वां वित्त आयोग के संबंध में कार्यवाही एवं पीएम ई बस, अर्बन मोबिलिटी आदि के कार्यों की भी समीक्षा की गई।

रिव्यू में इस तरह की गड़बड़ी पाई गई

  • समीक्षा के दौरान पाया कि कई नगर पालिकाओं में ठेकेदारों की लापरवाही से कार्यों की प्रगति दिखाई नहीं दे रही है।
  • सही असेसमेंट न करने की वजह से विद्युत बिल भी अधिक आ रहे हैं।
  • आवासीय परियोजनाओं में भी अपेक्षित प्रगति नहीं पाए जाने पर आयुक्त संकेत भोंडवे ने सभी नगर निगमों और नगर पालिका के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए आगाह किया कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में उपस्थित रहकर जमीनी स्तर पर कार्य करें अन्यथा अगली समीक्षा बैठक में अपेक्षित प्रगति न होने पर संबंधितों को सस्पेंड कर दिया जाएगा।
  • आयुक्त ने निर्देशित किया कि सभी लोग अपने कार्यों में सुधार लाएं और अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को पारदर्शिता के साथ नागरिकों के विश्वास को हासिल करते हुए कार्यों को पूर्ण कराएं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here