[ad_1]
Last Updated:
Another Sonam Raghuvanshi case :सोनम रघुवंशी की तरह आंध्रप्रदेश के कुरनूल में एक चौंकाने वाला केस सामने आया है. शादी के चंद दिन बाद ही दुल्हन ने अपने पति का मर्डर करवा दिया. हैरान करने वाली बात यह है कि दुल्हन …और पढ़ें
आंध्र प्रदेश के कुरनूल में मां-बेटी करती थीं एक ही लड़के से प्यार, तीनों ने मिलकर किया दूल्हे का कत्ल
हैदराबाद. हनीमून पर इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी के मर्डर के आरोप में गिरफ्तार सोनम रघुवंशी ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. इसी तरह का एक शॉकिंग केस आंध्रप्रदेश में भी सामने आया है. आध्रप्रदेश के कुरनूल में शादी के एक माह बाद ही नई नवेली दुलहन ने पति की हत्या कर दी. हत्या के आरोप में पुलिस ने दुल्हन और उसकी मां को गिरफ्तार किया है. 32 साल के तेजेश्वर की शादी 18 मई को हुई थी. 17 जून को उसकी लाश एक नहर में मिली. वह डांस टीचर था. प्राइवेट लैंड सर्वेयर का भी काम करता था. तेजेश्वर के परिवार ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी ऐश्वर्या का अफेयर था. पुलिस ने ऐश्वर्या और उसकी मां सुजाता को हिरासत में लेकर पूछताछ की. सीनियर अफसर ने बताया कि जांच जारी है.
16 मई को अचानक वापस आई ऐशवर्या
तेजेश्वर की संपत्ति हथियाना चाहती थी ऐश्वर्या
एक ही शख्स से प्यार करती थीं मां-बेटी
पूछताछ के दौरान ऐश्वर्या और उसकी मां सुजाता ने खुलासा किया कि दोनों का एक ही बैंक कर्मचारी से प्रेम संबंध था. सुजाता के बाद ऐश्वर्या ने भी बैंककर्मी के साथ रिलेशन में थी. शादी के दूसरे दिन से ही ऐश्वर्या ने अपना असली रूप दिखाना शुरू कर दिया था. वह तेजेश्वर से अच्छे से बात भी नहीं करती थी.
An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ें
An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ें
[ad_2]
Source link


