[ad_1]
Last Updated:
Ajit Doval in China: ईरान और इजरायल जंग की वजह से मिडिल-ईस्ट में माहौल काफी गरम है, तो दूसरी तरफ एनएसए अजीत डोभाल एससीओ समिट में हिस्सा लेने के लिए चीन पहुंच गए हैं.
एनएसए अजीत डोभाल के साथ चीन के विदेश मंत्री वांग यी.
हाइलाइट्स
- अजीत डोभाल एससीओ समिट में भाग लेने चीन पहुंचे.
- डोभाल ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की.
- एससीओ रक्षा मंत्रियों का सम्मेलन 25-27 जून तक क़िंगदाओ में.
बीजिंग. इजरायल और ईरान जंग के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन पहुंच गए हैं. चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ उनकी मुलाकात की एक तस्वीर भी सामने आई हैं. डोभाल एससीओ के सदस्य देशों के शीर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों के सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन की यात्रा पर हैं, जो कि 25 से 27 जून तक क़िंगदाओ में आयोजित किया जाएगा.
बयान में कहा गया, “एनएसए ने क्षेत्र में समग्र शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए सभी प्रकार के आतंकवाद का मुकाबला करने की आवश्यकता पर भी बल दिया.” डोभाल ने आतंकवाद का मुकाबला करने पर ऐसे वक्त जोर दिया है जब लगभग डेढ़ महीने पहले भारत ने 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में पाकिस्तान में कई आतंकवादी बुनियादी ढांचे को नष्ट कर दिया था.
विदेश मंत्रालय ने कहा कि डोभाल और वांग ने आपसी हित के अन्य द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया. बयान के अनुसार, “एनएसए ने कहा कि वह विशेष प्रतिनिधि (एसआर) वार्ता के 24वें दौर के लिए पारस्परिक रूप से सुविधाजनक तिथि पर भारत में वांग यी के साथ बैठक करने के लिए उत्सुक हैं.” पहले एससीओ समिट के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आने का कार्यक्रम था, लेकिन फिर किसी कारण से उनका दौरान रद्द कर दिया. चीन एससीओ के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में इस बैठक की मेजबानी कर रहा है.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें
[ad_2]
Source link


