Home देश/विदेश बॉर्डर रोड आर्गनाइजेशन ने बनाया एक और रिकार्ड, जानकर आप भी कहेंगे….वाह

बॉर्डर रोड आर्गनाइजेशन ने बनाया एक और रिकार्ड, जानकर आप भी कहेंगे….वाह

30
0

[ad_1]

Last Updated:

बीआरओ ने सिक्किम में अपनी इंजीनियरिंग और दृढ़ संकल्प का शानदार प्रदर्शन किया. बीआरओ ने चुनौतीपूर्ण और जोखिम भरे हालात में रिकॉर्ड समय में तीन पुल बनाए.

बॉर्डर रोड आर्गनाइजेशन ने बनाया एक और रिकार्ड, जानकर आप भी करेंगे तारीफ

बीआरओ इस कदम से बचाव कार्य में भी मिल रही है मदद.

नई दिल्‍ली. बॉर्डर रोड आर्गनाइजेशन (बीआरओ) ने सिक्किम में अपनी इंजीनियरिंग और दृढ़ संकल्प का शानदार प्रदर्शन किया. बीआरओ ने चुनौतीपूर्ण और जोखिम भरे हालात में रिकॉर्ड समय में तीन पुल बनाए. इनमें जीमा में 150 फीट लंबा फुट सस्पेंशन ब्रिज, रबमचु में 80 फीट का पुल और मुनशिथांग में 20 फीट का पुल शामिल है.

इन पुलों ने चुंगथांग-लाचेन अक्ष पर महत्वपूर्ण कनेक्टिविटी को बहाल किया. BRO ने स्थानीय समुदायों और एनडीआरएफ के साथ मिलकर काम किया. यह BRO की दृढ़ता, समर्पण और टीमवर्क का उदाहरण है. इससे आवागमन में लोगों को राहत हो गयी.

प्रोजेक्ट स्वास्तिक के तहत राहत कार्य

BRO ने प्रोजेक्ट स्वास्तिक के तहत उत्तरी सिक्किम के दूरदराज इलाकों में तेजी से राहत और बहाली कार्य शुरू किए. इन कार्यों का मकसद स्थानीय लोगों की मुश्किलों को कम करना था. चुंगथांग-लाचुंग अक्ष पर कनेक्टिविटी फिर से स्थापित की गई, जो थांगु और जीमा तक एक्‍सटेंड की गयी है. इससे क्षेत्र में यातायात सुचारु हो गया है. इन पुलों के निर्माण से न केवल स्थानीय लोगों को राहत मिली, बल्कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में आवागमन भी आसान हो गया. BRO की यह उपलब्धि सिक्किम के लोगों के लिए एक बड़ी मदद साबित हुई.

कठिन परिस्थितियों में बड़ी उपलब्धि

बीआरओ के अनुसार ये पुल बहुत ही मुश्किल परिस्थितियों में बनाए गए हैं. सिक्किम के पहाड़ी इलाकों में मौसम और भौगोलिक चुनौतियों में काम करना मुश्किल था. फिर भी, BRO ने अपनी तकनीकी विशेषज्ञता और मेहनत से यह कार्य समय पर पूरा किया. BRO द्वारा सिक्किम में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इन पुलों ने न केवल आवागमन को आसान बनाया, बल्कि आपदा के समय लोगों को राहत भी पहुंचाई.

homenation

बॉर्डर रोड आर्गनाइजेशन ने बनाया एक और रिकार्ड, जानकर आप भी करेंगे तारीफ

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here