[ad_1]
Last Updated:
UPSC CAPF Story: सही योजना और मेहनत से कोई भी परीक्षा को पास किया जा सकता है. पंजाब के पारिसदीप औलख ने इसे साबित किया, जब उन्होंने यूपीएससी सीएपीएफ 2024 में 172वीं रैंक हासिल की.
UPSC CAPF में 172वीं रैंक हासिल की हैं.
हाइलाइट्स
- यूपीएससी CAPF परीक्षा में पंजाब के लाल ने बटोरीं सुर्खियां
- पंजाब के छात्र ने यूपीएससी सीएपीएफ में मारी बाज़ी
- पारिसदीप की 172वीं रैंक ने रच दिया इतिहास
UPSC CAPF Story: अगर आप किसी भी काम में सफल होना चाहते हैं, तो उसके लिए सही रणनीति के साथ काम करना होता है. फिर किसी भी परीक्षा में कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता है. ऐसे ही कहानी पंजाब के पारिसदीप औलख (Parisdeep Aulakh) की है, जिन्होंने देश की प्रतिष्ठित यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा 2024 में 172वीं ऑल इंडिया रैंक हासिल कर संस्थान और राज्य का नाम रोशन किया है.
कड़ी मेहनत और समर्पण का नतीजा
पारिसदीप पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (PAU), लुधियाना के बागवानी एवं वानिकी महाविद्यालय (सीओएचएफ) के पहले बैच (2019) के छात्र हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने फरवरी 2024 में अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी करने के बाद तैयारी शुरू की थी. उनकी रणनीति में सेल्फ स्टडी और प्रत्येक विषय के लिए केवल एक विश्वसनीय स्रोत को अपनाना शामिल था. उन्होंने इसे ही अपनी सफलता की कुंजी बताया.
इंटरव्यू में कृषि से जुड़े सवालों का आत्मविश्वास से दिया जवाब
विश्वविद्यालय प्रशासन ने दी शुभकामनाएं
पीएयू के कुलपति डॉ. सतबीर सिंह गोसल और सीओएचएफ के डीन डॉ. एम.आई.एस. गिल ने पारिसदीप को बधाई दी और कहा कि उनकी यह उपलब्धि हमारे संस्थान की गुणवत्ता और विद्यार्थियों के समग्र विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है. पारिसदीप की यह उपलब्धि न केवल उनके व्यक्तिगत परिश्रम का परिणाम है, बल्कि यह सीओएचएफ के गुणवत्तापूर्ण शिक्षण और सकारात्मक वातावरण की भी झलक देती है.
पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin…और पढ़ें
पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin… और पढ़ें
[ad_2]
Source link


