Home मध्यप्रदेश Umaria News: One Driver Died In A Head-on Collision Between Two Dumpers...

Umaria News: One Driver Died In A Head-on Collision Between Two Dumpers – Madhya Pradesh News

38
0

[ad_1]

उमरिया जिले के सिविल लाइन चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम भगहा के पास शनिवार को एक भीषण सड़क हादसे में एक डंपर ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि मृतक का शव बुरी तरह से डंपर में फंस गया, जिसे निकालने के लिए प्रशासन को जेसीबी की मदद लेनी पड़ी।

जानकारी के अनुसार, हादसा दो डंपरों की आमने-सामने की टक्कर से हुआ। एक डंपर में कृषि से संबंधित सामान लदा हुआ था, जबकि दूसरा डंपर पूरी तरह पैक था, जिसके अंदर क्या सामग्री लदी थी, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। दुर्घटनाग्रस्त डंपर का नंबर एमपी 15G 2970 बताया गया है, जो टक्कर के बाद पूरी तरह जर्जर हो गया।

सड़क हादसे में एकत्रित लोग

ये भी पढ़ें- ओंकारेश्वर-बड़वाह मार्ग पर तेंदुए का हमला कैमरे में कैद, वीडियो वायरल, वन विभाग ने जारी की चेतावनी

हादसे की सूचना मिलते ही सिविल लाइन चौकी प्रभारी कुमार गर्ग अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और राहत और बचाव कार्य शुरू कराया। मृतक ड्राइवर का शव बुरी तरह से वाहन में फंसा हुआ था, जिसे बाहर निकालने के लिए जेसीबी मंगवाई गई। प्रशासन की टीम द्वारा पूरी सतर्कता के साथ शव को बाहर निकाला गया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए, जिससे घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस द्वारा मौके पर यातायात को नियंत्रित करने और भीड़ को हटाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- सांप से भी जहरीला इंसान! युवक को डसने के कुछ देर बाद सांप की मौत, रेंजर बोले- ऐसा पहली बार देखा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों वाहनों की रफ्तार तेज थी और सड़क पर अचानक ब्रेक लगाने की वजह से नियंत्रण खो गया, जिससे यह दुर्घटना हुई। हालांकि हादसे के वास्तविक कारणों की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। प्रशासन द्वारा मृतक की शिनाख्त की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here