Home मध्यप्रदेश Truck overturned in Budhwa, Shahdol-Rewa road blocked | बुढ़वा में पलटा ट्रक,...

Truck overturned in Budhwa, Shahdol-Rewa road blocked | बुढ़वा में पलटा ट्रक, शहडोल-रीवा मार्ग पर लगा जाम: डायवर्टेड रूट पर फंसे वाहन, 18 घंटे बाद क्लीयर हुआ रास्ता – Shahdol News

13
0

[ad_1]

शहडोल-रीवा मार्ग पर बुढ़वा के पास 18 घंटे से अधिक समय तक जाम की स्थिति बनी रही। यह जाम 30 किलोमीटर तक फैल गया। जाम का मुख्य कारण बीच सड़क पर एक ट्रक का पलट जाना था।

.

देवलौंद थाना क्षेत्र में बाणसागर सोन नदी पर बने पुल के क्षतिग्रस्त होने के कारण यातायात को बुढ़वा क्षेत्र से डायवर्ट किया गया है। यह सिंगल मार्ग होने के कारण वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई। बारिश ने स्थिति को और जटिल बना दिया।

देवलौंद थाना प्रभारी सुभाष दुबे के अनुसार, जाम शनिवार सुबह 8 बजे से रात 2 बजे तक लगा रहा। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को हटवाया। यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पुलिस टीम तैनात की गई है।

थाना प्रभारी ने बताया कि बाणसागर सोन नदी पर बने पुल का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। जल्द ही इसके शुरू होने से यातायात की समस्या दूर हो जाएगी। यात्री रमेश तिवारी ने जाम में फंसे रहने की परेशानी जताते हुए प्रशासन से मार्ग के सुधार की मांग की है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here