Home मध्यप्रदेश Rewa prisoner dies in Narmadapuram Central Jail | नर्मदापुरम केंद्रीय जेल में...

Rewa prisoner dies in Narmadapuram Central Jail | नर्मदापुरम केंद्रीय जेल में रीवा के कैदी की मौत: 4 दिन पहले ही रीवा सेंट्रल जेल से किया था ट्रांसफर, हत्या के आरोप में था बंद – narmadapuram (hoshangabad) News

34
0

[ad_1]

नर्मदापुरम के केंद्रीय जेल में हत्या के आरोप में बंद रीवा के कैदी की मौत हो गई। घटना शनिवार रात करीब 9.30बजे की है। चार दिन पहले ही सेंट्रल जेल रीवा से विचाराधीन कैदी वीरेंद्र पटेल पिता रामकृष्ण पटेल (32) को केंद्रीय जेल नर्मदापुरम में ट्रांसफर किया

.

विचाराधीन बंदी को अन्य बंदियों के साथ कक्ष क्रमांक 9 में रखा गया था। शनिवार रात 9 बजे बाथरूम के लिए निकला। कुछ दूर चलकर अचैत होकर गिर गया। जिसके बाद दोबारा होश में नहीं आ पाया। जिसके बाद जेल डॉक्टर कुणाल राठौर ने उसे सीपीआर दिया। लेकिन कोई फर्क न पड़ने पर 9 बजे जिला अस्पताल ले जाया गया। 9.45बजे डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। रविवार को कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम किया। मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में मृतक का पोस्टमार्टम हुआ।

मृतक के परिजनों को दी सूचना

मृतक के परिजन को भी सूचना देकर रीवा से बुलाया गया। विचारधीन कैदी वीरेंद्र पटेल सेमरी खुर्द थाना मनगंवा जिला रीवा का रहने वाला था। सेंट्रल जेल अधीक्षक संतोष सोलंकी ने बताया 2023 में एक हत्या और हत्या के प्रयास के अपराध में वीरेंद्र पटेल को गिरफ्तार किया गया था। 8 फरवरी 2023 से 17 जून 2025 तक उसे सेंट्रल जेल रीवा में रखा गया।

झूठी शिकायतों के चलते प्रशासनिक आदेश पर रीवा सेंट्रल जेल से सेंट्रल जेल नर्मदापुरम रेफर किया गया था। यहां उसे अन्य बंदियों के साथ कक्ष क्रमांक 9 में रखा गया था। रीवा से मिले मेडिकल रिकॉर्ड अनुसार कोई गंभीर बीमारी नहीं थी। केवल पैरों में सूजन थी। मजिस्ट्रेट के समक्ष डॉक्टर की टीम ने पोस्टमार्टम किया है। हार्ट अटैक की आशंका है। जांच के बाद कुछ स्पष्ट होगा। कोतवाली थाना टीआई सौरभ पांडे ने बताया जेल में एक विचाराधीन बंदी की मौत हुई है। मजिस्ट्रेट के समक्ष एफएसएल ने जांच की और पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट के बाद मृत्यु का कारण स्पष्ट होगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here