Home मध्यप्रदेश Raja Sonam Raghuvanshi Murder Case Auto Driver Caught – Amar Ujala Hindi...

Raja Sonam Raghuvanshi Murder Case Auto Driver Caught – Amar Ujala Hindi News Live

37
0

[ad_1]

इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या के बाद अब पुलिस को एक बड़ा अपडेट मिला है। पुलिस ने उस ऑटो चालक को पकड़ लिया है जो हत्या के बाद ट्रॉली बैग को लेकर गया था। पुलिस राजा की हत्या के बाद लगातार इस ट्रॉली बैग को तलाश रही थी। यह ट्रॉली बैग विशाल चौहान ने देवास नाका के उस फ्लैट पर पहुंचाया था जहां पर सोनम हत्या के बाद रुकी थी। 

Trending Videos

यह भी पढ़ें…

Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम के रवाना होने के बाद किसने हटाए सबूत, 7 जून को लग गई थी आरोपियों को भनक

ट्रॉली बैग में क्या था

पुलिस को अभी तक वह ट्रॉली बैग बरामद नहीं हुआ है। उस बैग को तलाशने के लिए पुलिस ने फ्लैट के ठेकेदार को भी हिरासत में लिया है। ट्रॉली बैग में हत्या के बाद की अहम चीजें रखी गई थी जिन्हें आरोपियों को खत्म करना था। विशाल ने नंदबाग कॉलोनी से देवास नाके फ्लैट पर ट्रॉली बैग को पहुंचाया था। इसके लिए विशाल ने सुनील नाम के रिक्शा चालक को बुक किया था। उसने सुनील को यह बैग पहुंचाने के लिए 310 रुपए दिए थे। 

6 दिन से इंदौर में डटी है शिलांग पुलिस

शिलांग पुलिस 6 दिन से इंदौर में ही डटी हुई है। पुलिस ने राजा रघुवंशी और सोनम के घर के आसपास के लोगों से भी बातचीत की है। इसके साथ परिजनों के भी बयान लिए गए हैं। पुलिस सभी एंगल पर पूछताछ कर रही है और अधिकारियों को उम्मीद है कि इस केस में अभी भी बहुत सी चीजें सामने आना बाकि हैं। 

क्या है मामला

इंदौर के नवदंपति राजा रघुवंशी और सोनम हनीमून पर घूमने के लिए मेघालय गए थे। वहां पर राजा की हत्या कर दी गई। इसमें सोनम और इसके साथ चार अन्य युवकों को आरोपी बनाया गया। सोनम राज कुशवाह से प्यार करती थी जो उसकी ही कंपनी में काम करता था। दोनों ने मिलकर राजा की हत्या का प्लान बनाया और तीन युवकों के माध्यम से इसे अंजाम पर पहुंचाया। सभी को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here