Home मध्यप्रदेश One and a half inch rain in Datia in three hours |...

One and a half inch rain in Datia in three hours | दतिया में तीन घंटे में डेढ़ इंच बारिश: नया ताल ओवरफ्लो, सड़कों पर बहा पानी; मछली पकड़ते दिखे लोग – datia News

38
0

[ad_1]

मौसम विभाग ने दी पूरे दिन भारी बारिश की चेतावनी।

दतिया में रविवार सुबह करीब 5 बजे से शुरू हुई तेज बारिश ने शहर में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। महज तीन घंटे में डेढ़ इंच बारिश दर्ज की गई, जिससे जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई है।

.

नया ताल ओवरफ्लो होने के कारण पानी सड़कों पर बहने लगा, जिससे भंडारी फाटक मार्ग पर जल भराव की समस्या पैदा हो गई। लोग सड़कों पर बहते पानी में मछलियां पकड़ते नजर आए।

पूरे दिन भारी बारिश की संभावना तेज बहाव के कारण हाईवे पर वाहन चालकों को किनारे रुकना पड़ा। शहर के नाले और नालियां उफान पर हैं, जिससे हालात और बिगड़ गए हैं। मौसम विभाग ने पूरे दिन भारी बारिश की संभावना जताई है। प्रशासन की ओर से अब तक कोई विशेष राहत या नियंत्रण की सूचना नहीं दी गई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here