Home देश/विदेश Iran War Impact: ईरान क्‍या रोक देगा भारत आने वाला तेल? स्ट्रेट...

Iran War Impact: ईरान क्‍या रोक देगा भारत आने वाला तेल? स्ट्रेट ऑफ होर्मुज बंद करने का ऐलान होते ही भारत एक्‍टि‍व, लेकिन कहां से आता है क‍ितना तेल

43
0

[ad_1]

ईरान क्‍या भारत आने वाला तेल रोक देगा? क्‍या कच्‍चे तेल की कीमतें आसमान छूने वाली हैं? इन सभी सवालों को लेकर सोशल मीडिया में हंगामा मचा हुआ है. क्‍योंक‍ि ईरान की संसद ने स्ट्रेट ऑफ होर्मुज बंद करने का प्रस्‍ताव पास कर दिया है. समंदर में ये वो रास्‍ता है, जहां से दुन‍िया के 25 फीसदी तेल टैंकर गुजरते हैं. अगर ये रास्‍ता बंद हुआ तो पूरी दुन‍िया में तेल की कीमतें आसमान छूएंगी. लेकिन भारत पर इसका क्‍या असर होगा?

केंद्रीय पेट्रोल‍ियम मिन‍िस्‍टर हरदीप सिंह पुरी ने स्ट्रेट ऑफ होर्मुज बंद होने की खबरों के बीच भारत की तैयार‍ियों के बारे में बताया. उन्‍होंने एक्‍स पर लिखा, हम पिछले दो सप्ताह से मिड‍िल ईस्‍ट में डेवलप हो रहे ज‍ियोपॉल‍िट‍िकल टेंशन पर बारीकी से नजर रख रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने पिछले कुछ वर्षों में अपनी सप्‍लाई में विविधता लाई है. अब हमारी आपूर्ति का एक बड़ा हिस्सा स्ट्रेट ऑफ होर्मुज से होकर नहीं आता. हमारी तेल विपणन कंपनियों के पास कई सप्ताह की सप्‍लाई है. साथ ही उन्‍हें कई अन्‍य रास्‍तों से तेल और गैस मिलते रहने वाला है. हरदीप सिंह पुरी ने कहा, हम अपने नागरिकों को ईंधन की आपूर्ति की स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएंगे.

भारत कहां से क‍ितना मंगा रहा तेल

भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तेल आयातक देश है. भारत अपनी ऊर्जा जरूरतों का लगभग 85% हिस्सा बाहर से मंगाता है. आइए जाते हैं क‍ि भारत कहां से क‍ितना तेल मंगा रहा है.

1. रूस भारत का सबसे बड़ा तेल आपूर्तिकर्ता बन चुका है. 2024 में भारत ने रूस से लगभग 35% से अधिक तेल आयात किया. यह यूक्रेन युद्ध के बाद छूट पर मिले रूसी तेल की वजह से बढ़ा.

2. पहले नंबर पर रहने वाला इराक अब दूसरे स्थान पर है. भारत 20-22% के करीब कच्चा तेल इराक से खरीदता है.

3. भारत का तीसरा सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता सऊदी अरब है, जहां से 16-18% तेल आता है.

4. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) – भारत की कुल आपूर्ति का 5-7% हिस्सा UAE से आता है.

5. अमेरिका से भारत 5-6% तेल आयात करता है, जो शेल ऑयल पर आधारित होता है.

6. कुवैत से भी भारत तेल मंगाता है. भारत को यहां से 3-4% कच्चा तेल मिलता है.

7. पश्चिम अफ्रीकी देश नाइजीरिया से आने वाले तेल का बड़ा स्रोत, भारत 3% तक तेल नाइजीरिया से मंगाता है.

8. कतर से LNG (गैस) अधिक आता है, फिर भी भारत कच्चा तेल भी 1-2% तक आयात करता है.

9. कनाडा और मैक्सिको से सीमित मात्रा में तेल आता है, कुल मिलाकर 1% से भी कम.

10. अमेरिकी प्रतिबंधों के चलते 2019 से भारत ने ईरान से तेल आयात लगभग बंद कर दिया था, लेकिन इससे पहले ईरान भारत का टॉप-5 सप्लायर हुआ करता था.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here