Home मध्यप्रदेश High speed Scorpio overturned in Bhopal | तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलटी, नाबालिग...

High speed Scorpio overturned in Bhopal | तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलटी, नाबालिग चालक की मौत: भोपाल में डिवाइडर से टकराई कार लोडिंग ऑटो से भिड़ी, गेट काटकर निकाले घायल – Bhopal News

13
0

[ad_1]

भोपाल के एयरपोर्ट रोड पर रविवार दोपहर करीब एक बजे बड़ा हादसा हो गया। दाता कॉलोनी के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार अचानक डिवाइडर पर चढ़ गई और पलटकर सड़क की दूसरी ओर जा गिरी। हादसे में कार चला रहे 17 साल के लड़के की मौके पर ही मौत हो गई। उसके दो दोस्त

.

ढाबे से लौटते समय हुआ हादसा

कोहेफिजा थाना प्रभारी केजी शुक्ला ने बताया कि मरने वाले युवक का नाम दानिश पिता जहीर खान (17) है, जो करोद स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहता था। वह अपने दोस्तों के साथ परवलिया रोड पर एक ढाबे पर गया था। लौटते वक्त गुलमोहर गार्डन के पास उसकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।

कार पलटकर ऑटो से जा टकराई

डिवाइडर पर लगे सीमेंट के गमलों से टकराकर कार पलट गई और सड़क के दूसरी ओर जा गिरी। इसी दौरान वह सामने से आ रहे लोडिंग ऑटो से भी टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार चला रहे दानिश की मौके पर ही मौत हो गई।

घायलों को निकालने में लगा एक घंटा

हादसे के बाद आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस-एम्बुलेंस को सूचना दी। कार में दो लोग फंसे हुए थे, जिन्हें निकालने में करीब एक घंटा लग गया। एक युवक कार की अगली सीट और डेशबोर्ड के बीच फंसा था। गेट तोड़कर उसे बाहर निकाला गया।

दोनों घायलों की नहीं हो सकी पहचान

टीआई के मुताबिक, दानिश की पहचान हो चुकी है, लेकिन उसके साथ मौजूद दोनों युवकों की पहचान नहीं हो सकी है। दोनों को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक की हालत गंभीर है। एक घायल ने बताया कि हादसा ढाबे से लौटते समय हुआ।

पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है और जांच कर रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि नाबालिग को गाड़ी किसने दी और गाड़ी किसके नाम पर है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here