Home मध्यप्रदेश He quarreled with the young man who came to get his sister’s...

He quarreled with the young man who came to get his sister’s paper | बहन को पेपर दिलाने आए युवक से की अड़ीबाजी: बोला- डिफॉल्टर गैंग का सदस्य हूं, बहन को पेपर दिलाना है तो टैक्स देना पड़ेगा, गिरफ्तार – Guna News

37
0

[ad_1]

आरोन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

गुना जिले के आरोन क्षेत्र में डिफॉल्टर गैंग के सदस्य को पुलिस ने पकड़ा है। अपनी बहन का पेपर दिलाने आए युवक से आरोपी ने पैसे मांगे थे। उसने युवक से कहा था कि बहन को पेपर दिलाना है तो टैक्स देना पड़ेगा। इसके बाद वह उसे जान से मारने की धमकी देकर भाग गया

.

आरोन पुलिस ने बताया कि 16 जून को राजमल पुत्र भगवान सिंह अहिरवार निवासी ग्राम मोंहटी थाना उनारसी कलां जिला विदिशा के द्वारा आरोन थाने पर रिपोर्ट की गई थी। उन्होंने बताया था कि वह 16 जून को वह अपनी बहन को पेपर दिलाने के लिये आरोन कॉलेज लाया था। वह कॉलेज के बाहर ही एक मैदान बैठकर पेपर खत्‍म होने का इंतजार कर रहा था।

इसी दौरान उसके पास अज्जू उर्फ अजय अहिरवार निवासी ग्राम देवरी का आया और उससे पार्टी करने के लिये 1000 रुपए मांगे। उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया, तो अजय अहिरवार उससे बोला कि अगर बहन को आरोन में पेपर दिलाना है तो उन्‍हें इसका टेक्‍स देना होगा, क्‍योंकि वह डिफाल्‍टर गैंग का सदस्‍य है। फिर अजय अहिरवार ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गया। उनकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस ने आरोपी की तलाश में अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय कर दबिशें दी। इसी दौरान आरोपी के संबंध में मुखबिर से प्राप्‍त सूचना पर आरोन थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई कर आरोपी अज्जू उर्फ अजय पुत्र करण सिंह अहिरवार (20) निवासी ग्राम देवरी थाना आरोन ज को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे आज न्‍यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया है।

आरोन थाना पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी टीआई बृजमोहन सिंह भदौरिया, एसआई रविनंदन शर्मा, किशोर टोप्‍पो, एएसआई जयदेव सिंह यादव, रामकृष्ण रघुवंशी, प्रधान आरक्षक दिनेश शर्मा, दिग्लेश धाकड़, इरशाद खान प्रधान आरक्षक नरेंद्र रघुवंशी, फौजदार सिंह, जितेन्द्र गुर्जर, आरक्षक राम दांगी, गौरव देवलिया, सोनू जाट, रंजीत रमन, महेश चौरसिया और गौरव शर्मा की भूमिका रही।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here