Home मध्यप्रदेश Demand for ramp for disabled people in Matapur Bazar underpass | मातापुर...

Demand for ramp for disabled people in Matapur Bazar underpass | मातापुर बाजार अंडरपास में दिव्यांगों के लिए रैम्प की मांग: रेलवे गेट पर चल रहा निर्माण; समाजसेवी ने सांसद से की चर्चा, मिला आश्वासन – Burhanpur (MP) News

38
0

[ad_1]

38 करोड़ के ओवरब्रिज के बाद बन रहा अंडरपास।

बुरहानपुर के नेपानगर में मातापुर बाजार रेलवे गेट पर बन रहे अंडरपास में दिव्यांगों की सुविधा के लिए रैम्प बनाने की मांग हो रही है। समाजसेवी संजय टोरानी ने सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल से इस संबंध में चर्चा की है।

.

नेपानगर में दो साल पहले 38 करोड़ रुपए की लागत से रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण हुआ था। इसके बाद रेलवे ने मातापुर बाजार रेलवे गेट को बंद कर दिया था। स्थानीय लोगों की मांग पर यहां अंडरपास का निर्माण शुरू किया गया है।

‘दिव्यांगों के लिए 4-4 फीट का रैम्प बनाया जाए’ वर्तमान में बन रहे अंडरपास में 10 फीट गहरी सीढ़ियां और 16 फीट चौड़ाई प्रस्तावित है। समाजसेवी टोरानी का सुझाव है कि अंडरपास के दोनों तरफ दिव्यांगों की ट्राइसिकिल के लिए 4-4 फीट का रैम्प बनाया जाए। सांसद पाटिल ने इस सुझाव को महत्वपूर्ण बताते हुए रेलवे अधिकारियों से चर्चा करने का आश्वासन दिया है। ये अंडरपास बनने से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here