[ad_1]
हरदा रेलवे स्टेशन पर 32 करोड़ रुपए के अमृत भारत स्टेशन योजना प्रोजेक्ट के तहत विकास हो रहा है। सोमवार को 50 वर्षों से शासकीय जमीन पर बनी 40 दुकानों को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई। इनमें से 35 दुकानदारों ने प्रशासन के अल्टीमेटम के बाद खुद ही सामान
.
यह सभी दुकानें पुराने माल गोदाम से लेकर सेंटमेरी स्कूल तक फैली थीं, जिन्हें पहले नगर पालिका द्वारा अस्थाई लीज पर दिया गया था। अब इन्हें अतिक्रमण मानते हुए हटाया जा रहा है।
कार्रवाई को लेकर जिला प्रशासन ने करीब 400 पुलिस जवानों की तैनाती की है और पूरे क्षेत्र को अतिसंवेदनशील घोषित कर दिया गया है। रेलवे माल गोदाम से सेंटमेरी स्कूल तक के रास्ते पर बैरिकेड्स लगाकर आवागमन बंद कर दिया गया है।
इस कार्रवाई पर कांग्रेस पार्षद अहद खान ने आरोप लगाया है कि यह सब भाजपा नेताओं के दबाव में किया जा रहा है। उनका कहना है कि 60 सालों से लीज पर दी गई दुकानों को अब अचानक अतिक्रमण बताया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि दुकानदारों ने खुद ही शांतिपूर्ण तरीके से दुकानें खाली कर दीं, ताकि टकराव की स्थिति न बने।


[ad_2]
Source link



