Home मध्यप्रदेश Congress will gherao the power house on 24th | कांग्रेस 24 को...

Congress will gherao the power house on 24th | कांग्रेस 24 को बिजली घर का घेराव करेगी: प्रदेश सचिव बोले- भिंड में बिजली घंटों रहती बंद, गलत बिल देकर कमाई कर रहे कर्मचारी – Bhind News

39
0

[ad_1]

भिंड में कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने प्रेसवार्ता में दी जानकारी।

भिंड में बिजली कटौती हर रोज घंटों हो रही है। लोगों को मनमाने बिल थमाए जा रहे है। बिजली कर्मचारी से लेकर अफसर कमाई का तरीका ढूंढ़ रहे हैं। बिजली समस्या समाधान पर कोई फोकस नहीं है। ये बात रविवार को आयोजित प्रेसवार्ता में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्

.

उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर रखवाने से लेकर, तार जुड़वाने एवं हाईड्रा के नाम पर हजारों रुपए ले रहे हैं। बिजली कंपनी में एक गिरोह सक्रिय है जो पहले फर्जी बिल थमाते है फिर उन्हें सुधरवाने के नाम पर ठगी करते है। इसी तरह से हाईड्रा के नाम पर भी ठगी उपभोक्तओं से की जा रही है। इसमें नीचे स्तर के कर्मचारी से लेकर उप महाप्रबंधक भी शामिल है।

ऐसा होगा आंदोलन का स्वरूप धर्मेंद्र सिंह भदौरिया ने आंदोलन के रूप रेखा पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि भिंड जिला बिजली समस्या से जूझ रहा है। इसी ​के विरोध में कांग्रेस कमेटी द्वारा बिजली ऑफिस 24 जून मंगलवार को घेराव कर हल्लाबोल आंदोलन करेगा। इस समय कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा ढोल नगाड़े बजाकर अफसरों को जगने का काम करेंगे। उन्होंने कहा​कि ये आंदोलन गोल मार्केट पर महात्मा गांधी प्रतिमा से शुरू होगा।

यहां क्षेत्रीय जनता के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित होंगे। वे ढोल बजाकर बिजली घर पहुंचेंगे। यहां क्षेत्रीय जनता की समस्या का मौके पर समाधान करेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जिन लोगों की बिजली समस्या है वे आंदोलन में शामिल हो, जिससे उनकी समस्या का तत्काल निराकरण कराया जा सके।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here