[ad_1]
जमशेदपुर. बिजनेस के कई किस्से हमने सुने हैं, लेकिन जब दोस्ती, स्वाद और मेहनत एक साथ जुड़ जाए तो एक नई कहानी बनती है. कुछ ऐसी ही कहानी है तीन युवाओं की, सिलीगुड़ी के ध्रुव, आसनसोल की चेतना, और जमशेदपुर के अभिषेक की. ये तीनों दिल्ली के एक कॉलेज में पढ़ाई के दौरान दोस्त बने और यहीं से शुरू हुआ “Punch Meal” नाम के देसी स्वाद के स्टार्टअप का सफर.
30,000 रुपए से की बिजनेस की शुरुआत
इन्हीं विचारों के साथ तीनों ने मात्र 30,000 रुपए की पूंजी से Punch Meal की शुरुआत की. शुरुआत आसान नहीं थी, पहला ऑर्डर आने में 10 दिन लग गए, लेकिन आज हालत ये है कि हर दिन 100 से अधिक ऑर्डर पूरे भारत से आ रहे हैं. और उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है.
Punch Meal के 16 फ्लेवर के देसी अचार हैं, जिनमें प्रमुख हैं
आम का खट्टा-मीठा, बनारसी लाल बैर, लहसुन, खैर, लसोड़ा, कटहल, नींबू, मिर्च आदि. इन अचारों में खैर और लसोड़ा, नींबू और बैर जैसे फ्लेवर सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं.
अगर आप भी घर के असली स्वाद को मिस कर रहे हैं, तो Punch Meal आपके लिए एकदम परफेक्ट है. आप इनके स्वादिष्ट अचार और उत्पादों को ऑर्डर कर सकते हैं.
वेबसाइट: www.punchmeal.com
Punch Meal न केवल स्वाद दे रहा है, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में युवा शक्ति का बेहतरीन उदाहरण भी बन चुका है.
[ad_2]
Source link


