[ad_1]
Last Updated:
Indian Aviation Market : भारत के विमानन बाजार पर किस कंपनी का सबसे ज्यादा कब्जा है और ग्राहक किस कंपनी के विमान पर सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं. यह सवाल एयर इंडिया के विमान हादसे के बाद लगभग हर आम आदमी के जेहन…और पढ़ें
एयर इंडिया का विमान 12 जून का दुर्घटनाग्रस्त हुआ था.
हाइलाइट्स
- इंडिगो के पास सबसे ज्यादा विमान हैं.
- एयर इंडिया के विमान सबसे ज्यादा दुर्घटनाग्रस्त हुए.
- इंडियन एयरलाइंस के साथ भी कई हादसे हुए हैं.
नई दिल्ली. अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद यह सवाल उठने लगा है कि देश की कौन सी एयरलाइंस सबसे सुरक्षित मानी जाती है और भारत के आसमान पर कुल कितने विमान उड़ते हैं. इनमें से कौन सी कंपनी के विमानों का राज है और किस कंपनी के पास सबसे ज्यादा विमान हैं. इतना ही नहीं आखिर किस कंपनी के विमान पर यात्रियों को सबसे ज्यादा भरोसा रहता है.
तीसरे नंबर पर स्पाइसजेट
स्पाइसजेट के पास विमानों की कुल संख्या लगभग 60 है. यह कंपनी Boeing 737 और Bombardier Dash 8 विमानों का संचालन करती है. यह 630 दैनिक उड़ानों के साथ 64 गंतव्यों को जोड़ती है. इस कड़ी अकासा एयर (Akasa Air) का नाम चौथे नंबर पर आता है, जिसके विमान की संख्या लगभग 30 (2025 तक) पहुंच गई है. यह कंपनी Boeing 737 Max 8 और Max 200 विमानों का संचालन करती है. 2023 में 72 विमानों का ऑर्डर दिया, जिसमें से 16 डिलीवर हो चुके हैं.
एयर इंडिया में विलय का इंतजार कर रही एयर इंडिया एक्सप्रेस के पास विमान की संख्या 30 से 40 है. यह कंपनी Boeing 737(8) विमानों का उपयोग करती है और 33 गंतव्यों को जोड़ती है. इसके अलावा एलायंस एयर (Alliance Air) के पास विमान की संख्या 20 है. इसके अलावा स्टार एयर (Star Air) के पास विमान की संख्या 2 है. दिसंबर 2023 तक भारत में शेड्यूल्ड एयरलाइंस के पास कुल 771 विमान थे, जिसमें 2023 में 112 विमानों को शामिल किया गया था. 2025 तक यह संख्या 860 के आसपास हो सकती है, जिसमें इंडिगो और एयर इंडिया का प्रमुख योगदान है.
2 साल में 250 विमान जुड़ेंगे
भारत का विमानन बाजार तेजी से बढ़ रहा है और साल 2027 तक विमानों की संख्या 1,100 तक पहुंचने की उम्मीद है. इंडिगो और एयर इंडिया ने क्रमशः 500 और 470 विमानों के बड़े ऑर्डर दिए हैं, जो 2023-2035 के बीच डिलीवर होंगे. इंडिगो की अभी 64% और एयर इंडिया की 27% बाजार हिस्सेदारी है. आकासा एयर के पास 30 5 फीसदी तो स्पाइसजेट के पास 2.6 फीसदी मार्केट शेयर बचा है. शेष अन्य छोटी कंपनियों के पास है.
किस कंपनी पर ज्यादा भरोसा
भारत में अभी तक सबसे ज्यादा विमान हादसे एयर इंडिया के साथ हुए हैं. साल 1950 से 2025 तक कम से कम 7 बड़े हादसे जिसमें 1000 से ज्यादा मौते हुई हैं. इसके अलावा इंडियन एयरलाइंस के 1988-1993 के बीच कई हादसे हुए, जिनमें सैकड़ों लोगों की जान गई. इसके मुकाबले देखा जाए तो इंडिगो और स्पाइसजेट जैसे विमानों के साथ हादसे न के बराबर हुए हैं. इस लिहाज से इन कंपनियों के विमान आज सबसे ज्यादा भरोसेमंद हो गए हैं.
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि…और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि… और पढ़ें
[ad_2]
Source link


