[ad_1]
Last Updated:
Upcoming IPOs: आप भी अगर आईपीओ में पैसा लगाते हैं तो अगले हफ्ते आपकी बल्ले-बल्ले होने वाली है. 23 जून से शुरू हो रहे नए सप्ताह में 12 आईपीओ खुलेंगे. इनमें से 5 मेनबोर्ड आईपीओ हैं तो 7 एसएमई सेंगमेंट से हैं. इस साल का सबसे बड़ा इश्यू, एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज आईपीओ भी अगले हफ्ते ही आएगा. 12 आईपीओ के अलावा 8 कंपनियों के शेयर बाजार में सूचीबद्ध होंगे.

साल 2025 के सबसे बड़ा आईपीओ, एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज आईपीओ के अलावा मेनबोर्ड सेगमेंट में ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स, एलेनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेस, कल्पतरु और संभव स्टील ट्यूब्स के आईपीओ लॉन्च होंगे. अगले हफ्ते मेनबोर्ड से अरिसिनफ्रा सॉल्यूशंस आईपीओ की लिस्टिंग भी होगी.

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज का आईपीओ 25 जून को खुलेगा और 27 जून 2025 को बंद होगा. इस इश्यू से कपंनी 12500 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है. इश्यू में 2500 करोड़ रुपये के 3.37 करोड़ नए शेयर जारी होंगे. वहीं 10000 करोड़ रुपये के 13.51 करोड़ शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के जरिए होगी.

ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स का आईपीओ 24 जून को खुलेगा. इस इश्यू में निवेशक 26 जून तक पैसे लगा सकेंगे. प्राइस बैंड 67-71 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. 119 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में 1.67 करोड़ नए शेयर जारी होंगे और इसमें कोई ऑफर फॉर सेल नहीं होगा.

एलेनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेस आईपीओ 24 जून को खुलेगा और 26 जून को बंद होगा. इस आईपीओ से कंपनी 852.52 करोड़ रुपये बाजार से जुटाना चाहती है. एलेनबैरी आईपीओ का प्राइस बैंड 380-400 रुपये है. आईपीओ में 400 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे, जबकि 452 करोड़ रुपये ऑफर फार सेल होगा.

कल्पतरू आईपीओ 24 जून से 26 जून तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. 1590 करोड़ के इस इश्यू में 3.84 करोड़ नए शेयर जारी होंगे. आईपीओ का प्राइस बैंड 387-414 रुपये प्रति शेयर है. कंपनी के कर्मचारियों को 38 रुपये डिस्काउंट पर शेयर मिलेगा.

संभव स्टील टयूब्स आईपीओ 25 जून को खुलेगा और 27 जून को बंद होगा. 540 करोड़ रुपये के इस इश्यू में 440 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी जबकि 100 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर ओएफएस के जरिए बेचे जाएंगे. आईपीओ का प्राइस बैंड 77-82 रुपये प्रति शेयर रखा गया है.

एसएमई प्लेटफॉर्म भी अगले सप्ताह बिजी रहने वाला है. इस दौरान कुल 7 नए आईपीओ खुलेंगे, जबकि 7 कंपनियों की लिस्टिंग भी होगी. प्रोजेक्ट सर्विसेज, पाटिल ऑटोमेशन, एप्पेलटोन इंजीनियर्स, इन्फ्लक्स हेल्थटेक, सेफ एंटरप्राइजेज रिटेल फिक्स्चर, मायाशील वेंचर्स और आकार मेडिकल टेक्नोलॉजीज के शेयर बाजार में सूचीबद्ध होंगे.

एसएमई सेगमेंट से अगले हफ्ते एजेसी ज्वेल मैन्युफैक्चरर्स, अब्राम फूड, आइकन फैसिलिटेटर्स, श्री हरे-कृष्ण स्पंज आयरन, सनटेक इंफ्रा सॉल्यूशंस, ऐस अल्फा टेक और प्रो एफएक्स टेक आईपीओ लॉन्च होंगे.

(Disclaimer: IPO में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. यदि आप आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
[ad_2]
Source link

