[ad_1]
मुरैना में टमाटर से भरा ट्रक पलट गया। सारे टमाटर रोड पर बिखरकर बर्बाद हो गए। ट्रक में लगभग 800 कैरेट टमाटर की भरी हुई रखी हुई थी, जिनमें 17 टन से अधिक टमाटर भरा हुआ था। इसकी थोक कीमत 2 लाख, 81 हजार रुपए से अधिक थी।
.
यह घटना शनिवार शाम 5 बजे के लगभग घटी, जिसमें ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है तथा उसे जिला अस्पताल मुरैना में भर्ती कराया गया है।
आकाश पुत्र धर्मवीर निवासी सिरोल बेंगलोर से आगरा मंडी करने जा रहा था। 10 चक्का ट्रक में 800 कैरेट टमाटर भरा हुआ था, जिसका वजन 17 टन से अधिक था। वह ग्वालियर से ट्रक लेकर मुरैना होते हुए आगरा जा रहा था। मुरैना में घुसते ही नेशनल हाईवे क्रमांक 44 पर राजपूत होटल के पास उसका ट्रक असंतुलित हो गया और रेलिंग को तोड़ता हुआ है पलट गया।

ट्रक पलट जाने की वजह से टमाटर बिखरकर खराब हो गए।
गनीमत यह रही कि, पास में कोई व्यक्ति नहीं खड़ा था। अगर कोई युवक खड़ा होता तो ट्रक उसके ऊपर गिर सकता था, जिससे बड़ी घटना घट सकती थी। इस दुर्घटना में ट्रक का चालक घायल हो गया जिसका मुरैना जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पलटा ट्रक
[ad_2]
Source link



