[ad_1]

जेरोन पुलिस ने लूट के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनसे बाइक, कट्टा और लूट का सामान मिला है। आरोपियों ने ककावनी रोड पर तलैया के पास देवेंद्र कुशवाहा से 4 हजार रुपए नकद, दो चांदी की अंगूठी और दो मोबाइल लूटे थे।
.
देवेंद्र कुशवाहा (28) झांसी के ग्राम बंगरा का रहने वाला है। वह अपनी बहन संगीता के साथ कोयली गांव में कुआं पूजन में जा रहा था। इसी दौरान तीन युवकों ने कट्टे का डर दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपियों की पहचान ककावनी निवासी अजय परिहार (19), मजल निवासी शिवम खंगार (19) और मौजीपुरा निवासी अमेश सौर (19) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों से कुल 27 हजार रुपए का माल बरामद किया है।
[ad_2]
Source link



