Home देश/विदेश Israel Attack Iran: …तो फिर इजरायल ने ईरान पर हमला क्यों किया?...

Israel Attack Iran: …तो फिर इजरायल ने ईरान पर हमला क्यों किया? उमर अब्दुल्ला ने US इंटेलिजेंस के किस बयान का दिया हवाला

36
0

[ad_1]

Last Updated:

Israel-Iran War: इजरायल ने 13 जून को ईरान परमाणु और सैन्य ठिकानों, शीर्ष जनरलों और परमाणु वैज्ञानिकों को निशाना बनाकर हमले किए थे, जिसके जवाब में ईरान की ओर से हवाई हमले किए जाने के बाद दोनों देशों के बीच युद्ध…और पढ़ें

इजरायल ने ईरान पर हमला क्यों किया? अब्दुल्ला ने US इंटेलिजेंस का दिया हवाला

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला. (फाइल फोटो)

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को उम्मीद जताई कि इजरायल और ईरान जल्द ही एक-दूसरे पर हमला करना बंद कर देंगे तथा बातचीत के जरिये अपने मुद्दों को सुलझा लेंगे. अब्दुल्ला ने मध्य कश्मीर में अपने विधानसभा क्षेत्र गांदरबल में संवाददाताओं से कहा, “हम केवल उम्मीद और प्रार्थना कर सकते हैं कि जंग रुक जाए. स्थिति खराब है. ऐसा नहीं होना चाहिए था.”

उन्होंने इस बात पर आश्चर्य प्रकट किया कि किस आधार पर इजरायल ने ईरान पर हमला किया. उन्होंने कहा, “कुछ दिन पहले अमेरिकी खुफिया विभाग की प्रभारी ने सीनेट और कांग्रेस के सामने कहा था कि ईरान परमाणु हथियार हासिल करने के करीब नहीं है. तो अगर अमेरिका को कुछ दिन पहले ऐसा लगता था तो फिर इजरायल ने ईरान पर हमला क्यों किया?”

उन्होंने कहा, “यह स्पष्ट है कि इसके पीछे कुछ राजनीति है, लेकिन हमें उम्मीद है कि यह सिलसिला जल्द ही बंद हो जाएगा और मुद्दों को बातचीत के जरिये सुलझाया जाएगा.” अब्दुल्ला ने अपने विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों का दौरा किया और कहा कि स्थानीय विधायक के तौर पर ऐसा करना उनका कर्तव्य है.

उन्होंने कहा, “गांदरबल के लोगों ने मुझे उनका प्रतिनिधित्व करने और उनकी सेवा करने के लिए भेजा है और मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा. इसलिए, जब से मैं विधायक बना हूं, हमने यहां विकास की गति तेज कर दी है.” उन्होंने कहा, “आज मैंने एक परियोजना, एक विवाह भवन का उद्घाटन किया और एक पुल की आधारशिला रखी, जो मेरी पुरानी मांग थी.”

अब्दुल्ला ने गांदरबल और बडगाम, दो सीट से विधानसभा चुनाव जीता था. लेकिन मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद उन्होंने बडगाम सीट छोड़ दी थी. आगामी वार्षिक अमरनाथ यात्रा के बारे में पूछे जाने पर अब्दुल्ला ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अमरनाथ गुफा मंदिर के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे.

उन्होंने कहा, “हमें उम्मीद है कि वे सुरक्षित लौटेंगे. उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी उपराज्यपाल और राजभवन की है. मुझे उम्मीद है कि उनकी सुरक्षा के लिए सभी उपाय किए जाएंगे. बाकी जिम्मेदारियां – चाहे वह चिकित्सा संबंधित हों या बुनियादी ढांचा से जुड़ी हों – हमने उनका पूरी तरह से निर्वहन किया है.”

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें

homenation

इजरायल ने ईरान पर हमला क्यों किया? अब्दुल्ला ने US इंटेलिजेंस का दिया हवाला

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here