“_id”:”6856eb71cd6ffccfe40d64da”,”slug”:”indore-news-speed-breaker-causes-fatal-bus-accident-on-bypass-one-dead-five-injured-2025-06-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Indore News: सिख समाज की बस का हादसा, एक की मौत, पांच गंभीर, धार्मिक यात्रा पर जा रहे थे समाजजन”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
Indore News: इंदौर के बायपास पर धार्मिक यात्रा पर निकली एक बस अचानक धीमे हुए ट्रक से टकरा गई। इसमें एक की मौत हो गई है और कई गंभीर हैं।
हादसे के बाद बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई – फोटो : अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
विस्तार
इंदौर में बायपास पर स्पीड ब्रेकर की वजह से बड़ा हादसा हो गया। धार्मिक यात्रा पर निकली एक बस स्पीड ब्रेकर के कारण अचानक धीमे हुए ट्रक से टकरा गई। इससे एक की मौत हो गई और पांच गंभीर घायल हैं। हादसा बायपास पर वाटर लिलि के सामने हुआ।
आर्किटेक्ट अतुल सेठ ने बताया कि उन्हें एक मित्र गुरजीत सिंह बांगड़ के माध्यम से यह जानकारी मिली। बस में 30 से अधिक लोग थे जिनमें हर उम्र के लोग यात्रा कर रहे थे। हादसा इतना खतरनाक था कि बस के आगे का हिस्सा ही चूर चूर हो गया। आगे की सीट पर बैठे यात्रियों को अधिक चोटें आई हैं और कई गंभीर हैं।
लगातार हो रहे हादसे
अतुल सेठ ने बताया कि मुख्य मार्गों पर स्पीड ब्रेकर बनाए ही नहीं जाते। तेज गति से चलने वाला वाहन अचानक ब्रेक लगाएगा और यह हादसा होगा। इस तरह की गलत डिजाइन करने वालों को भी दोषी ठहराना चाहिए और उन्हें भी सजा होना चाहिए। हादसों के बाद भी प्रशासन जाग नहीं रहा है यह चिंता का विषय है।