[ad_1]
छिंदवाड़ा जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला सामने आया है। एक युवक के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया है। नरेंद्र माहोरे ने बताया कि वह शुक्रवार देर शाम अपने साथियों के साथ बस स्टैंड स्
.
माहोरे ने बताया कि यह पोस्ट अनुराग डेहरिया नामक व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर डाली गई थी, जिसमें संघ के खिलाफ अशोभनीय शब्दों का प्रयोग किया गया था। पोस्ट में आरएसएस की तुलना अपमानजनक भाषा में की गई थी, जिससे उन्हें और उनके साथ मौजूद अन्य लोगों को गहरा आघात पहुंचा।
सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश मोहरे ने कहा यह टिप्पणी न केवल संघ की छवि को धूमिल करती है बल्कि समाज में द्वेष, भ्रम और आक्रोश फैलाने वाली भी है। आशंका है कि यदि आरोपी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई नहीं की गई तो इससे शांति व्यवस्था भंग हो सकती है।
कोतवाली थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शिकायत प्राप्त कर ली है। आरोपी अनुराग डेहरिया, निवासी ग्राम जमुनिया (चौकी सिंगोड़ी, थाना अमरवाड़ा) के खिलाफ उचित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी गई है।
कोतवाली निरीक्षक आशीष कुमार ने बताया कि
जिले में सोशल मीडिया पर इस तरह की निगरानी लगातार बढ़ाई जा रही है। अफवाह फैलाने, धार्मिक या राजनीतिक संगठन के प्रति द्वेष फैलाने वाली किसी भी टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

[ad_2]
Source link



