Home मध्यप्रदेश Attempt to rob Chhattisgarhi actress in Katni | कटनी में छत्तीसगढ़ी एक्ट्रेस...

Attempt to rob Chhattisgarhi actress in Katni | कटनी में छत्तीसगढ़ी एक्ट्रेस से लूटपाट की कोशिश: आउटर पर खड़ी ट्रेन में घुसे थे 12 से ज्यादा बदमाश, 20 से ज्यादा यात्रियों को लूटा – Katni News

38
0

[ad_1]

ज्योत्सना ताम्रकार का कहना है कि ट्रेन में सफर के दौरान लुटेरों ने चेहरे पर घूंसा मारा, जिससे आंख के पास काला पड़ गया।

रीवा से बिलासपुर जा रही ट्रेन नंबर 18248 में छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेत्री ज्योत्सना ताम्रकार से लूटपाट की कोशिश का मामा सामने आया है।

.

दुर्ग की रहने वाली ज्योत्सना ने बताया कि मैं छत्तीसगढ़ी फिल्म की एक्ट्रेस हूं। रायपुर में रहती हूं। 17 जून को पारिवारिक काम से अपनी मौसी के घर रीवा गई थी। वहां से 19 जून की रात करीब 10 बजे रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस में सवार हुई। ट्रेन में स्लीपर कोच में साइड लोअर बर्थ मिला था।

20 जून की रात करीब 2 बजे ट्रेन कटनी स्टेशन पहुंची। मैं अपनी सीट पर मोबाइल देख रही थी। बैग सिरहाने पर था, तभी खिड़की से लुटेरे आए। उन्होंने मोबाइल और बैग लूटने की कोशिश की। मैंने एक बदमाश के हाथ को कसकर पकड़ लिया। नहीं छोड़ने पर बदमाश ने मेरी आंख पर घूंसा मार दिया। इसके बाद मैंने 139 पर शिकायत की, लेकिन कोई मदद नहीं मिली।

जीआरपी थाना प्रभारी बोले- सोशल मीडिया से मिली जानकारी

मामले में कटनी जीआरपी थाना प्रभारी एलपी कश्यप ने कहा कि उन्हें सोशल मीडिया से घटना की जानकारी मिली है। वे मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करेंगे। घटना की जानकारी अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए दी। इस घटना से ट्रेन में यात्रा कर रहे अन्य यात्री भी दहशत में आ गए।

ज्योत्सना ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी शेयर की है।

ज्योत्सना ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी शेयर की है।

20 से ज्यादा यात्रियों से वारदात

ज्योत्सना ने बताया कि एसी कोच से लेकर स्लीपर कोच तक 20 से अधिक यात्रियों से लूटपाट की गई। रात में ज्यादातर यात्री नींद में थे। उसी समय मौका पाकर 20 से ज्यादा लोगों की गैंग ने अलग-अलग बोगी में वारदात की।

गेट बंदकर वारदात को दिया अंजाम

ज्योत्सना ने बताया कि लुटेरों ने स्टेशन पहुंचने से पहले ही गेट को बाहर से बंद कर दिया था, ताकि यात्री हंगामा न मचा सकें। पहले से उन्होंने यात्रियों के सामानों को टारगेट कर लिया था। यही वजह है कि स्टेशन पहुंचते ही उन्होंने यात्रियों का सामान पार करना शुरू कर दिया।

गायब रहे आरपीएफ और जीआरपी के जवान

ज्योत्सना ने बताया कि ट्रेन में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे। न तो आरपीएफ के जवान थे और न ही जीआरपी के, जब उन्हें पता चला कि कई यात्रियों से इस तरह की वारदात हुई है, जिसके बाद 139 में कॉल कर शिकायत की। उन्हें बताया गया कि अगले स्टेशन पर सुरक्षा बल आएगा, लेकिन वहां भी कोई नहीं आया। बार-बार कॉल करने के बाद नरसिंहपुर स्टेशन में जवान आए और उनका बयान दर्ज किया।

तीन से चार फिल्में कर चुकीं ज्योत्सना ताम्रकार

ज्योत्सना 3-4 फिल्मों में काम कर चुकी हैं, जिसमें मार डरे मया म, कुरुक्षेत्र और जवानी जिंदाबाद जैसी छत्तीसगढ़ी फिल्में शामिल हैं। इसके अलावा 15-20 छत्तीसगढ़ी एल्बम कर चुकी हैं, जो यूट्यूब में अपलोड हैं। वह एक डांसर भी हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here