[ad_1]
दतिया में शनिवार को 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम शिक्षा विभाग ने सिविल लाइन रोड स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) में किया। कार्यक्रम में 500 से ज्यादा बच्चों को शामिल करने का लक्ष्य था। लेकिन शुरुआ
.
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अधिकारी, कर्मचारी और जनप्रतिनिधि ही मौजूद रहे। डाइट परिसर में दो जगहों पर योग कराया गया। ग्राउंड में कुछ छात्र-छात्राएं दिखे। कई छात्र अव्यवस्था के कारण एक कमरे में बैठे नजर आए। कलेक्टर, विधायक समेत अन्य अधिकारी डाइट के एक कमरे में योग करते दिखे।
कमरे में जगह नहीं मिली, कुर्सी पर बैठे भाजपा जिलाध्यक्ष जगह की कमी उस समय दिखी जब भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर कुशवाहा को कमरे में योग करने की जगह नहीं मिली। वह कुर्सी पर किनारे बैठ गए। इससे साफ हुआ कि तैयारी कागजों पर तो भव्य थी, लेकिन जमीनी हकीकत अलग रही।
करे योग, रहे निरोग- विधायक अग्रवाल सेवढ़ा विधायक प्रदीप अग्रवाल ने कहा, “अगर शरीर स्वस्थ है तो दुनिया के सारे सुख हमारे हैं। लेकिन बीमार शरीर के साथ कोई धन-संपत्ति भी सुख नहीं दे सकती। योग करना जरूरी है, ताकि हम निरोग रह सकें।”
कलेक्टर ने दी सफाई कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े ने बताया, “हमने भव्य कार्यक्रम की पूरी तैयारी की थी, लेकिन बीते दो दिन से लगातार बारिश हो रही है। रात में भी अच्छी बारिश हुई। इस कारण अचानक कार्यक्रम स्थल बदलना पड़ा। जिले के हर स्कूल में योग दिवस मनाया गया है।”
देखिए योग दिवस की तस्वीरें…





[ad_2]
Source link



