Home अजब गजब उम्र 27 साल, नेटवर्थ 8,350 करोड़, कमाई के मामले में इस शख्‍स...

उम्र 27 साल, नेटवर्थ 8,350 करोड़, कमाई के मामले में इस शख्‍स के आगे पानी भरते हैं शाहरुख खान और टॉम क्रूज

28
0

[ad_1]

नई दिल्ली. दुनिया उन्हें मिस्टर बीस्ट के नाम से जानती है, असली नाम है जिमी डोनाल्डसन. उम्र महज 27 साल, लेकिन तमगा मिला है दुनिया के सबसे कम उम्र के सेल्फ मेड अरबपति का. फोर्ब्स की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के इस सबसे अमीर यूट्यूबर की संपत्ति 1 अरब डॉलर (करीब 8,350 करोड़ रुपये) से ज्यादा हो चुकी है. खास बात ये कि वे दुनिया के उन 16 अरबपतियों में शामिल हैं जो 30 की उम्र से पहले अरबपति बने.  मगर जिमी इनमें एकमात्र ऐसे शख्स हैं जिन्होंने अपनी दौलत खुद कमाई है. उनकी संपत्ति ने प्यूडाईपाई (341 करोड़), टॉम क्रूज (7,662 करोड़), शाहरुख खान (7,465 करोड़), और जॉनी डेप (851 करोड़) जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है.

मिस्‍टर बीस्‍ट के पास कुल चार यूट्यूब चैनल हैं— मिस्टरबीस्ट (MrBeast), मिस्टरबीस्ट रिएक्ट्स (MrBeast Reacts), मिस्टरबीस्ट गेमिंग (MrBeast Gaming) और मिस्टरबीस्ट फिलैंथ्रोपी (MrBeast Philanthropy). इन चारों पर कुल मिलाकर 41.5 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. अकेले MrBeast चैनल पर ही 27 करोड़ से ज्यादा लोग सब्सक्राइब कर चुके हैं, जिससे ये दुनिया की सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किया गया यूट्यूब चैनल बन चुका है.

12 साल की उम्र से बना रहे वीडियो

12 साल की उम्र में उन्होंने ‘MrBeast6000’ नाम से यूट्यूब की दुनिया में कदम रखा. शुरुआती दिनों में वे वीडियो गेम की कमेंट्री, मजेदार क्लिप्स और रिएक्शन वीडियो बनाते थे. फिर आया साल 2017, जब उन्होंने एक ऐसा वीडियो बनाया जिसमें वे लगातार 44 घंटे तक गिनती करते नजर आए. नाम था “काउंटिंग टू 100000” और इस वीडियो ने उन्हें वायरल स्टार बना दिया. इसे मिले 2.1 करोड़ व्यूज और यहीं से उनकी किस्मत पलट गई.

कम वीडियो, बड़ा धमाका

जहां आम यूट्यूबर्स हर दिन वीडियो पोस्ट करते हैं, वहीं जिमी महीने में कभी एक तो कभी तीन वीडियो ही डालते हैं, लेकिन हर वीडियो पर औसतन 10 करोड़ व्यूज मिलते हैं. 2023 में टाइम मैगजीन ने उन्हें दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में शामिल किया, जबकि 2024 में फोर्ब्स ने उन्हें सबसे ज्यादा कमाई करने वाला यूट्यूब क्रिएटर घोषित किया.

यूट्यूब से बाहर भी बना रखा है ब्रांड

उन्होंने अपनी पहचान सिर्फ यूट्यूब तक सीमित नहीं रखी. MrBeast Burgers और Feastables जैसे ब्रांड लॉन्च कर ऑफलाइन बिजनेस में भी कदम रखा, जिससे उनकी कमाई और ब्रांड वैल्यू दोनों ने उछाल मारी.

मरने से पहले कर देंगे सब कुछ दान

जिमी का कहना है, “मेरा लक्ष्य पैसे कमाना है, लेकिन मरने से पहले हर एक पाई दान कर दूंगा.” 2024 में उन्होंने ऐलान किया कि यूट्यूब से हुई कमाई में से ऑपरेशनल खर्च घटाकर बाकी सब दान कर देंगे. अब तक वे 511 करोड़ रुपये से ज्यादा दान कर चुके हैं.

उन्होंने 1,000 से ज्यादा लोगों की मोतियाबिंद की सर्जरी करवाई, 100 से अधिक कारें गिफ्ट की और अपने 27वें जन्मदिन पर फॉलोअर्स को 43 लाख रुपये बांटे. 2019 में ही उन्होंने कह दिया था — “अमीरों को दूसरों की मदद करनी चाहिए, मैं यही करूंगा.”

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here