Home देश/विदेश आसमान में आग का गोला बना हॉट एयर बैलून, जलती टोकरी से...

आसमान में आग का गोला बना हॉट एयर बैलून, जलती टोकरी से कूदे लोग, वीडियो देख बोलेंगे- ये तो नरक है

15
0

[ad_1]

Last Updated:

Brazil Hot-Air Balloon Crash Video: ब्राजील में हॉट एयर बैलून उड़ान के दौरान आग का गोला बन गया. 21 सवारों में से 8 की मौत हो गई. कुछ लोगों ने जलती टोकरी से कूदकर जान बचाई. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

आसमान में आग का गोला बना हॉट एयर बैलून, जलती टोकरी से कूदे लोग, देखें वीडियो

शनिवार की सुबह करीब 7 बजे आसमान में 30 से ज्यादा बैलून उड़ान भर रहे थे तभी एक बैलून में तेज आग लग गई. (फोटो X)

हाइलाइट्स

  • ब्राजील में उड़ते बैलून में आग लगने से 8 की मौत, 21 लोग थे सवार.
  • जलती टोकरी से कूदकर कुछ लोगों ने बचाई जान, कई गंभीर घायल.
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुआ खौफनाक हादसे का वीडियो.

Brazil Hot-Air Balloon Crash Video: ब्राजील के एक खूबसूरत इलाके में शनिवार सुबह जो हुआ वो देखकर हर किसी की रूह कांप गई. आसमान में उड़ रहा एक रंग-बिरंगा हॉट एयर बैलून अचानक आग का गोला बन गया. बैलून की टोकरी में बैठे लोग चीखते-चिल्लाते दिखे. कुछ ने तो जलती टोकरी से छलांग लगा दी ताकि जान बच सके. इस खौफनाक मंजर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और जो भी इसे देख रहा है उसके मुंह से बस एक ही बात निकल रही है—”ये तो नरक जैसा था!”

ये दर्दनाक हादसा ब्राजील के सैंटा कैटरिना राज्य में हुआ. सैंटा कैटरिना अपने हॉट एयर बैलून राइड्स के लिए जाना जाता है. इस जगह को लोग ‘ब्राज़ीलियन कप्पादोशिया’ भी कहते हैं जैसे तुर्की में मशहूर कप्पादोशिया है. शनिवार की सुबह करीब 7 बजे आसमान में 30 से ज्यादा बैलून उड़ान भर रहे थे तभी एक बैलून में तेज आग लग गई.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here