Home देश/विदेश Trump Attack Iran: यह सब कश्मीरियों के लिए बेहद दर्दनाक, मीरवाइज ने...

Trump Attack Iran: यह सब कश्मीरियों के लिए बेहद दर्दनाक, मीरवाइज ने डोनाल्ड ट्रंप से की अपील, ईरान पर हमला ना करें

37
0

[ad_1]

Last Updated:

ईरान पर हमला ना करें, डोनाल्ड ट्रंप से ये अपील क्यों कर रहे मीरवाइज फारूक

डोनाल्ड ट्रंप कोशिश कर रहे हैं कि ईरान बातचीत की मेज पर आ जाए. (फाइल फोटो)

श्रीनगर. हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक ने शुक्रवार को पश्चिमी एशिया में बढ़ते तनाव पर चिंता व्यक्त करते हुए समस्याओं को हल करने के लिए शांतिपूर्ण बातचीत का आह्वान किया. मीरवाइज ने यहां जामिया मस्जिद में शुक्रवार नमाजियों को संबोधित करते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से ईरान पर हमला न करने और स्थिति को और बिगड़ने से रोकने की अपील की. उन्होंने कहा, ‘गाजा में मानवीय स्थिति को अब शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता.’

गाजा पट्टी में बृहस्पतिवार को इजरायली हमलों में बच्चों सहित 92 लोगों की मौत हो गई. भूख से व्याकुल ये फिलिस्तीनी लोग भोजन की तलाश कर रहे थे. उन्होंने कहा, “हर दिन, भूखे फिलिस्तीनी भोजन प्राप्त करने के लिए इकट्ठा होते हैं और वहां भी बमबारी कर उन्हें मार दिया जाता है. इससे अधिक भयावह और अमानवीय क्या हो सकता है.”

मीरवाइज ने यह भी कहा कि इजरायल ने ईरान पर हमले तेज कर मामले को और बदतर बना दिया है. उन्होंने कहा कि इन इजरायली हमलों में सैकड़ों ईरानी नागरिक मारे गए हैं और हजारों लोग घायल हुए हैं. मीरवाइज ने कहा, “अब और भी परेशान करने वाली खबर आ रही है कि अमेरिका ईरान पर हमला करने में शामिल हो सकता है. यह सब कश्मीर के लोगों के लिए बहुत दर्दनाक है, जो ईरान और पश्चिमी एशिया के साथ धार्मिक और सांस्कृतिक संबंध साझा करते हैं. हम लोग वैश्विक व्यवस्था के टूटने के भी गवाह बन रहे हैं.”

अलगाववादी-धार्मिक नेता ने अमेरिका के राष्ट्रपति से ईरान पर हमला न करने और ‘हालात को और न बिगाड़ने की अपील की. मीरवाइज ने कहा, “सभी पक्षों की चिंताओं को सैन्य शक्ति के जरिये नहीं बल्कि शांतिपूर्ण बातचीत से आसानी से हल किया जा सकता है. सैन्य शक्ति केवल मामलों को जटिल बनाती है और मानवीय संकट पैदा करती है, जैसा कि हम गाजा में देख रहे हैं.”

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें

homenation

ईरान पर हमला ना करें, डोनाल्ड ट्रंप से ये अपील क्यों कर रहे मीरवाइज फारूक

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here