Home मध्यप्रदेश Troubled by a land dispute, a young man sprayed petrol on himself...

Troubled by a land dispute, a young man sprayed petrol on himself | जमीनी विवाद में परेशान युवक ने खुद पर छिड़का पेट्रोल: कर्मचारियों-वकीलों ने समझाइश देकर रोका; चाचा पर लगाया गलत तरीके से नक्शा-तरमीम कराने का आरोप – Satna News

36
0

[ad_1]

त्योंधरा निवासी रजनीश चतुर्वेदी ने आत्मदाह की कोशिश की।

सतना के रामपुर बाघेलान तहसील कार्यालय में गुरुवार शाम एक युवक ने आत्मदाह की कोशिश की। त्योंधरा निवासी रजनीश चतुर्वेदी ने एसडीएम कोर्ट में खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया। मौके पर मौजूद कर्मचारियों और वकीलों ने उससे माचिस छीनकर उसे बचा लिया।

.

रजनीश का आरोप है कि उनके चाचा श्रीकांत चतुर्वेदी ने 2010 में आबादी क्षेत्र में गलत तरीके से नक्शा-तरमीम कराया था। रजनीश ने इसकी शिकायत तहसील में दर्ज कराई थी। लेकिन अगस्त 2024 में फाइल गायब हो गई। तब से वो अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं।

एसपी कार्यालय में दर्ज है शिकायत रजनीश ने बताया कि विरोधी परिवार संख्या बल के आधार पर उन्हें प्रताड़ित करता है। इसकी शिकायत थाने से लेकर एसपी कार्यालय तक की गई। 19 जून की सुबह श्रीकांत और उनके परिजनों ने मारपीट की। इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज है।

गलत तरीके से कार्रवाई का आरोप टीआई संदीप चतुर्वेदी ने कहा कि दोनों पक्षों की शिकायत पर अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है। एसडीएम आरएन खरे ने बताया कि 2010 में श्रीकांत के आवेदन पर नक्शा-तरमीम की कार्रवाई हुई थी। इस पर रजनीश ने गलत तरीके से कार्रवाई का आरोप लगाया था।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here