लूट की वारदातें करने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लुटेरे अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लूट की वारदातें करते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटा गया ई-रिक्शा, दो मोटरसाइकलें, मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस अब आरोपियों से शहर में हुई लूट की अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है।
एएसपी समर वर्मा ने बताया कि माढ़ोताल व गोसलपुर क्षेत्र में हुई लूट की वारदातों को देखते हुए आरोपियों को पकड़ने अभियान चलाया गया। इसके चलते पुलिस ने चार बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिन्होंने लूट की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया। चारों बदमाशों ने माढ़ोताल क्षेत्र में तीन व गोसलपुर में एक लूट की वारदात करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट गया ई-रिक्शा, मोटर साइकल, मोबाइल फोन सहित करीब छह लाख रुपए का माल बरामद किया है।
ये भी पढ़ें-नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता ने अस्पताल में दिया बच्चे को जन्म, आरोपी पुलिस गिरफ्त में
ई-रिक्शा और मोबाइल लूटा
पुलिस ने बताया कि कटंगी बायपास निवासी भानू प्रताप पांडेय 17 जून को रात 11 बजे चुंगीनाका से सवारी लेकर पाटन बायपास छोड़कर आ रहा था। कृष्णम रिसोर्ट के लगभग 200 मीटर पहले दो बाइक में चार बदमाशों ने चाकू अड़ाकर ई-रिक्शा छीन लिया और भाग गए थे। इसी प्रकार राजा निशाद (33) निवासी गल्ला मंडी इंदिरा नगर कुठला जिला कटनी ट्रक ड्राइवर है। गत 4 जून को रात पांडव ढाबा में खाना खाकर खजरी खिरिया में पैदल टहलते हुए मोबाइल पर बात कर रहा था, इस दौरान मोटर साइकल से आए बदमाश मोबाइल लूटकर भाग गए थे।
बाइक चुराई, चाकू से हमला कर मोबाइल लूटा
शुभम मराठा निवासी श्रीनाथ मंदिर के पीछे डॉ. राजेंद्र प्रसाद वार्ड 13 अप्रैल को रात दस बजे बिट्टू ढाबा के सामने बाइक खड़ी कर अंदर गया, लौटकर आया तो मोटर साइकल नहीं थी। शुभम ने अपने स्तर पर तलाश की जब पता नहीं चला तो पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसके अलावा गोसलपुर के बरनू तिराहा में कृष्णकुमार चौधरी (27) निवासी निन्दौरा पौड़ी 3 जून को होटल से काम करते जबलपुर से अपने घर जाने के लिए निकला। जब वह रात दो बजे बरनू तिराहा से अपने गांव के लिए मुड़ा तभी सिहोरा की ओर से आए तीन बदमाशों ने मोबाइल फोन मांगा, कृष्ण कुमार ने मना किया तो चाबी निकालकर चाकू से हमला कर मोबाइल फोन लूटकर भाग गए।
ये भी पढ़ें-दूसरे प्रदेश से युवतियों को बुलवाकर करवाता था देह व्यापार, संलिप्त होटल संचालक सहित दो गए जेल
चारों आरोपियों ने चारों वारदातें कबूली
पुलिस ने उक्त वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी राहुल पिता मुन्नालाल विश्वकर्मा (21) निवासी संजय नगर यादव कॉलोनी थाना लार्डगंज, सक्षम पिता राजेश साहू (19) निवासी गौतम की मढ़िया कुम्हार मोहल्ला थाना गढ़ा, सुजल पिता राम नारायण सोंधिया (20) शास्त्री नगर तिलवारा व सचिन उर्फ सच्चू पिता रमेश बहन (18) निवासी शास्त्री थाना तिलवारा को हिरासत में लिया। जिन्होंने उक्त चारों वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है।