[ad_1]

तेज बारिश के बाद… शिवपुरी के कुंअरपुर गांव में उफनते नाले में शुक्रवार को चार युवक ट्रैक्टर-ट्राली सहित बह गए। मौत करीब ही थी, पर किनारों पर खड़े ग्रामीणों की सूझबूझ और हिम्मत ने उन्हें जीवनदान दे दिया। रस्सी फेंकी, जान बचाई। इंसानियत की डोरी (रस्सी
.
भोपाल में अभी रिमझिम, 2 दिन बाद तेज बारिश
भोपाल में पिछले दो दिनों से रुक-रुककर रिमझिम फुहारें पड़ रही हैं। हालांकि मानसून पूरे प्रदेश में सक्रिय हो चुका है। मौसम विभाग के अनुसार, दो दिन बाद एक नया मौसमी सिस्टम सक्रिय हो रहा है, जिसका असर भोपाल पर भी पड़ सकता है।
ऐसे में अगले सप्ताह तेज बारिश की संभावना जताई गई है। भोपाल में जून में अब तक 3 इंच (71.4 मिमी) बारिश हो जानी चाहिए थी। अभी सिर्फ 1 इंच से ज्यादा (27.9 मिमी) बारिश हुई है। बीते 24 घंटे में पन्ना, रीवा, मंदसौर और रतलाम जिले में साढ़े 3 इंच बारिश दर्ज की गई।
भोपाल में रिमझिम क्यों.. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, ये ट्रफ लाइनें समुद्र से नमी खींचकर बारिश कराती हैं। एक ट्रफ लाइन यूपी से गुजरात तक और दूसरी राजस्थान से मेघालय तक फैली है। इनका प्रभाव भोपाल पर फिलहाल नहीं पड़ रहा है इसलिए रिमझिम बारिश हो रही है।
[ad_2]
Source link



