Home मध्यप्रदेश Rape of a girl by posing as an army soldier | जबलपुर...

Rape of a girl by posing as an army soldier | जबलपुर में सेना का जवान बनकर युवती से रेप: सिवनी से बुलाया युवती की हरकत, अश्लील वीडियो भी बनाया – Jabalpur News

29
0

[ad_1]

जबलपुर में सेना में जॉब का झांसा देकर एक युवती से रेप का मामला सामने आया है। युवक ने युवती से कहा कि वह सेना में जाॅब करता हैं और पोस्टिंग अंबाला मे है। आपसे शादी करना चाहता हूं।

.

मुरैना निवासी एक युवक की सिवनी में रहने वाली 28 वर्षीय युवती से फेसबुक से एक माह पहले दोस्ती हुई। दोनों ने एक-दूसरे को अपना-अपना मोबाइल नंबर दिया। जिसके के बाद अक्सर उनकी आपस में बात होनी लगी।

9 जून को मुरैना निवासी युवक ने महिला से कहा कि अभी वह एक माह की छुट्टी में आया हुआ है। रीवा में शादी के लिए परिवार वालों ने एक लड़की देखी है, जिसे देखने मैं जा रहा हूं, पर उससे शादी मुझे नहीं करना है। मैं आपसे शादी करना चाहता हूं, यह कहकर अगले दिन आरोपी ने युवती को जबलपुर बुलाया और फिर एक होटल में शादी के नाम पर रेप किया और फिर उसे होटल में छोड़कर फरार हो गया।

इसके बाद पीड़िता सिवनी पहुंची, जहां उसने सेना का जवान बनकर मुलाकात करने वाले युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। घटनास्थल जबलपुर का होने के चलते सिवनी पुलिस ने जीरो में मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

सोशल मीडिया से हुई दोस्ती युवती के पिता सिवनी में जाॅब करते है। एक माह पहले फेसबुक में मुरैना निवासी अंकित मीना से उसकी दोस्ती हुई थी। अंकित ने बताया कि वह सेना में पदस्थ है, और अभी छुट्टी में आया है। जबलपुर के ओमती स्थित एक होटल में अंकित युवती को ले गया, जहां शादी का झांसा देकर पहले तो रेप किया और फिर अश्लील वीडियो भी बना लिया। होटल से जाते-जाते अंकित ने उसकी सोने की चेन भी छीन ली।

घटना के बाद युवती जबलपुर से बस में सवार होकर सिवनी पहुंची और अपनी मां को बताया कि शादी के नाम पर झांसा देकर एक मुरैना निवासी युवक ने गलत किया और फिर अश्लील वीडियो बनाकर चला गया।

18 जून को युवती परिजनों के साथ सिवनी कोतवाली थाने पहुंची और शिकायत दर्ज करवाई। युवती के साथ वारदात जबलपुर में हुई थी, लिहाजा सिवनी पुलिस ने मामला जीरो में कायम करने के बाद केस डायरी जबलपुर भेज दी।

ओमती थाना प्रभारी का कहना है कि युवती ने अपनी शिकायत में मुरैना जिले के डिगवान जौरा निवासी अंकित मीना के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। महिला का का कहना है कि 9 जून को आरोपी ने शादी से संबंधित दस्तावेज लेकर बुलाया था। जब वह जबलपुर आई तो अंकित उसे होटल ले गया, जहां उसके साथ रेप किया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here