Home मध्यप्रदेश High speed took two lives | भोपाल में तेज रफ्तार ने ली...

High speed took two lives | भोपाल में तेज रफ्तार ने ली दो जानें: कंटेनर की टक्कर से महिला की मौत, दूसरी घटना में बाइक सवार ने पैदल राहगीर को रौंदा – Bhopal News

14
0

[ad_1]

हादसे में कृष्णा बाई लोधी की मौत हो गई।

भोपाल के मिसरोद इलाके में गुरुवार को एक तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक पर सवार महिला को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका की पहचान 55 वर्षीय कृष्णाबाई लोधी निवासी विदिशा के रूप में हुई है।

.

कृष्णाबाई अपने भांजे सचेंद्र लोधी के साथ बाइक से भोपाल आ रही थी। प्रकाश होटल के पास एक तेज रफ्तार कंटेनर ने ओवरटेक करते हुए उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बाइक से गिर पड़े, जिसमें कृष्णाबाई गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

भांजे सचेंद्र लोधी ने पुलिस को बताया कि हादसे के बाद वह कंटेनर का 11 मील रोड तक पीछा करता रहा, लेकिन चालक वाहन लेकर फरार हो गया। हालांकि पीछा करते हुए उसने कंटेनर का नंबर नोट कर लिया, जो पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और कंटेनर चालक की तलाश की जा रही है।

इधर, खजूरी सड़क में बाइक ने ली राहगीर की जान भोपाल के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र में एक अन्य हादसे में पैदल सड़क पार कर रहे व्यक्ति को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। घायल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान 50 वर्षीय गुलाब सिंह के रूप में हुई है। हादसा 18 जून को हुआ था। घटना के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here