Home मध्यप्रदेश Excise team searched for illegal liquor at Dhabas on Highway-719: | नेशनल...

Excise team searched for illegal liquor at Dhabas on Highway-719: | नेशनल हाईवे पर ढाबों से अवैध शराब जब्त, दो गिरफ्तार: सरपंच और सोनू ढाबे से पकड़े गए आरोपी; भिंड में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई – Bhind News

34
0

[ad_1]

शराब तस्करी रोकने के लिए आबकारी विभाग की कार्रवाई।

भिंड में नेशनल हाईवे 719 पर स्थित ढाबों और होटलों पर अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ आबकारी विभाग का अभियान जारी है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग की टीम ने गुरुवार देर रात वृत्त गोहद के अलग-अलग ढाबों पर संयुक्त दबिश दी। इस कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में

.

कार्रवाई के दौरान सरपंच ढाबा पर 10 पाव देशी मदिरा प्लेन व 6 पाव देशी मसाला शराब आरोपी अंकुश सिंह के पास से बरामद की गई। वहीं, सोनू ढाबा पर 15 पाव देशी प्लेन, 4 पाव देशी मसाला एवं 12 कैन बोल्ट बीयर के साथ आरोपी सुंदर कुशवाहा पकड़ा गया। कुल 35 पाव देशी मदिरा प्लेन/मसाला व 12 बीयर कैन बरामद की गईं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 4हजार 700 रूपए आंकी गई है।

छापामारी के दौरान अवैध शराब के साथ युवक पकड़ा।

छापामारी के दौरान अवैध शराब के साथ युवक पकड़ा।

होटल-ढाबों पर सघन चेकिंग जारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि ये अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि हाईवे पर शराब तस्करी और अवैध बिक्री पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके। आरोपियों के खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही अन्य होटल व ढाबों पर भी सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

ये कार्रवाई में शामिल रहे- इस कार्रवाई में वृत्त प्रभारी गोहद नरेन्द्र कुमार प्रजापति, आबकारी उपनिरीक्षक अजीत यादव, कृष्णकांत शर्मा तथा आरक्षक हरिओम शर्मा, अवधेश सिंह भदौरिया, उपेन्द्र सिंह चौहान, बृजेश कुमार, राहुल सिंह भदौरिया और जनक अर्गल शामिल रहे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here