[ad_1]
समारोह को संबोधित करे मंत्री चेतन्य काश्यप।
दैनिक भास्कर का इंडस्ट्री एक्सीलेंस अवॉर्ड 2025 और ब्रांड ऑफ रतलाम अवॉर्ड समारोह शुक्रवार को बरबड़ रोड स्थित अमृत गार्डन में हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के सूक्ष्म, लघु मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप रहे। अध्यक्षता रतलाम रेंज डीआईजी मनोज सिंह
.
समारोह में 38 हस्तियों का सम्मान किया। इसमें 19 उद्योगों को इंडस्ट्री एक्सीलेंस अवॉर्ड और 19 बिजनेसमैनों को ब्रांड ऑफ रतलाम अवार्ड से सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि मंत्री काश्यप ने कहा कि रतलाम की सेव, सोना और साड़ी पूरी दुनिया में फेमस है। इनके साथ रतलाम का नाम भी आगे बढ़ रहा है। यहां के व्यवसायियों ने समय के साथ ऊंचाईयों से रतलाम का नाम आगे बढ़ाया है। स्थानीय उद्यमियों की मेहनत व कार्य पद्धति के माध्यम से रतलाम लगातार आगे बढ़ रहा है। 27 जून को रतलाम में रीजनल इंड्रस्टी कॉन्क्लेव का आयोजन होने जा रहा है। जो रतलाम के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।

मंत्री काश्यप के साथ उद्योगपति।
डीआईजी सिंह ने कहा कि रतलाम में उद्योगों की अपार संभावनाए है। रतलाम, दिल्ली- मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस वे से जुड़ गया है। रेलवे का बड़ा जंक्शन है। ट्रेनों की अच्छी सुविधा है। सभी व्यवसायी अपने-अपने उद्योगों की सिक्युरिटी पोर्टोकाल को फॉलो करे।
इंडस्ट्री एक्सीलेंस अवॉर्ड में हिंदुस्तान बायोडीजल के रतन जांगीड़, अमृत गार्डन के ललीत दख, स्टेट हेड प्रवीण वर्मा, संपादक डॉ. संजय पांडे, यूनिड हेड योगेश शर्मा मौजूद रहे। संचालन मंदसौर से आए कपिल शर्मा ने किया।
इन्हें मिला इंडस्ट्री एक्सीलेंस अवॉर्ड
डीपी वायर, मालवा ऑक्सीजन, मालपानी पाइप्स एंड फिटिंग लिमिटेड, एलके मेहता पालीमर लिमिटेड, पोरवाल ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज, अजमेरा इंडस्ट्रीज प्रालि, जनता केबल्स, ऋषभ इंडस्ट्रीज, एमबी वाइन, वुड क्राफ्ट, आकार-प्रकार इंडस्ट्रीज, सैयद फूड प्रोडक्ट प्रालि, हनुमान प्लास्टिक, शुभम इंडस्ट्रीज, जीआर इंडस्ट्रीज, रूही कार्पोरेशन, स्वस्तिक इंटरप्राइजेस, जैन प्रोडक्ट को इंडस्ट्री एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।

इन्हें मिला ब्रांड ऑफ रतलाम अवॉर्ड।
इन्हें मिलेगा ब्रांड ऑफ रतलाम अवॉर्ड
रिया फैशन, छाजेड़ ज्वैलर्स, साईंस अकेडमी, अनमोल रतन, न्यू घुंघट घर, बीएल फैशन, कारगिल आर्गेनिक प्रोडक्ट, भोजराज फर्नीचर, सखी ज्वैलर्स, ऋषभ टाईल्स, श्रीजी फाइनेंशियल सर्विस, शुभम कोचिंग, शुद्धम आईसक्रीम, डॉ. सुलोचना शर्मा, हैलो किड्स, 7 हिल्स, रामकली चाय, श्रीराम इंटरनेशनल स्कूल, संतोष पालीवाल को ब्रांड ऑफ रतलाम अवॉर्ड से सम्मानित किया।

समारोह को संबोधित करते डीआईजी मनोजसिंह।
[ad_2]
Source link



