[ad_1]
आगर मालवा में खरीफ फसल की बुवाई के मौसम में भूमि विवादों के समाधान के लिए विशेष पहल की गई। जिले के चार स्थानों पर राजस्व और पुलिस विभाग ने संयुक्त शिविर लगाए। आगर, सुसनेर, सोयतकलां और नलखेड़ा में लगे इन शिविरों में कुल 114 प्रकरणों का निपटारा किया गय
.
आगर में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभा कक्ष में लगे शिविर में सबसे ज्यादा 55 मामलों का समाधान हुआ। कलेक्टर राघवेंद्र सिंह और एसपी विनोद कुमार सिंह ने स्वयं जनप्रतिनिधियों और आवेदकों से संवाद किया। कलेक्टर ने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य है कि जनता को न्याय के लिए भटकना न पड़े। एसपी ने कहा कि यह शिविर समाधान का माध्यम और सामाजिक शांति का प्रतीक हैं।
सुसनेर थाना परिसर में एसडीएम सर्वेश यादव और एसडीओपी देवनारायण यादव की मौजूदगी में 30 विवादों का समाधान किया गया। सोयतकलां में तहसीलदार राजेश श्रीमाल और थाना प्रभारी राम गोपाल वर्मा की उपस्थिति में 18 मामलों का निपटारा हुआ। नलखेड़ा थाना परिसर में तहसीलदार गिरीश सूर्यवंशी और थाना प्रभारी अनिल कुमार मालवीय की देखरेख में 11 विवादों का समाधान किया गया।
शिविरों में भूमि सीमांकन, रास्ता और कब्जों से जुड़े विवादों पर ध्यान दिया गया। सभी समाधान शांतिपूर्ण तरीके से किए गए। इस पहल से स्थानीय स्तर पर विवादों के समाधान को नई दिशा मिली है।





[ad_2]
Source link



