Home मध्यप्रदेश A young man died after coming in contact with a high tension...

A young man died after coming in contact with a high tension line | हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर युवक की मौत: परिजन बोले- हटाने के लिए कई बार की थी शिकायत – Neemuch News

36
0

[ad_1]

नीमच के गांव जावी में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। घटना गुरुवार रात 11.30 बजे की है। मृतक कृष्णपाल पिता बाबूलाल निवासी फतेपुरी, मल्हारगढ़ का निवासी था, अपने ससुराल जावी आया हुआ था।

.

दरअसल, कृष्णपाल सिंह छत पर गया। वहां ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से वह वहीं चिपक गया। परिजनों ने जब उसे देखा तो तुरंत बिजली कंपनी को सूचित किया। लाइन बंद करवाने के बाद कृष्णपाल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हाई टेंशन लाइन को हटाने के लिए कई बार की शिकायत

परिजनों का आरोप है कि मकान के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन को हटाने की कई बार शिकायत की गई थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। मृतक के परिवार में 10 साल बेटा है। पुलिस ने शुक्रवार दोपहर में युवक का पोस्टमॉर्टम करवारकर शव परिजनों को सौंप दिया।

बिजली कंपनी के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि जांच में पाया गया कि पहले से स्थापित एलटी लाइन के नीचे अनाधिकृत निर्माण किया गया था। मृतक रात में छत पर टहलते समय एलटी केबल लाइन के संपर्क में आया। सिटी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here