Home मध्यप्रदेश 7 villages lost contact due to rain in Karahal | कराहल में...

7 villages lost contact due to rain in Karahal | कराहल में बारिश से 7 गांवों का संपर्क टूटा: श्योपुर की खिरखिरी नदी में उफान; साढ़े 3 हजार से अधिक की आबादी प्रभावित – Sheopur News

13
0

[ad_1]

खिरखिरी नदी में उफान आने से पुल डूबा।

श्योपुर जिले के कराहल क्षेत्र में बीती रात से लगातार बारिश हो रही है। खिरखिरी नदी में पहली ही बारिश में उफान आ गया है। आसपास के गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है। कुछ ग्रामीण मजबूरी में उफनती नदी को पार कर रहे हैं। वहीं जिला प्रशासन ने संवे

.

इन गांवों का संपर्क कटा

नदी का पानी पुलिया पर आने से करियादेह, भैसरवन, चक्ररामपुरा, दांती, खेरी, कूड और पदोदा गांवों का मुख्य मार्ग से संपर्क टूट गया है। स्थिति यह है कि लोग जरूरी कामों के लिए गांव से बाहर नहीं जा पा रहे हैं। स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है। बारिश जारी होने से आवागमन पूरी तरह बंद है। इससे साढ़े तीन हजार लोग फंस गए हैं।

पुल का पानी कम हाेने का इंतजार करते ग्रामीण।

पुल का पानी कम हाेने का इंतजार करते ग्रामीण।

बारिश से खिरखिरी पंचायत हुई प्रभावित।

बारिश से खिरखिरी पंचायत हुई प्रभावित।

जिले में हुई बारिश के आंकड़े मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में जिले में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। जिले में पिछले 24 घंटे में 21 एमएम बारिश हुई है। इसे मिलाकर गत दो दिन में 31 एमएम तथा जून महीने में 57. 84 एमएम बारिश हो चुकी है। तहसील बार 24 घंटे में श्योपुर में 6.2, बड़ौदा 7, कराहल 28.2, विजयपुर में 29 और वीरपुर में 35 एमएम बारिश हुई है। पिछले साल अब तक 8.8 एमएम बारिश हुई थी।

खिरखिरी नदी में आया उफान।

खिरखिरी नदी में आया उफान।

आपदा प्रबंधन टीमें अलर्ट

कराहल तहसीलदार केके शर्मा ने बताया कि वे स्थिति का जायजा लेंगे। जनपद सीईओ को भी सूचित कर दिया गया है। ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की गई है। जिन स्थानों का संपर्क कट गया है वहां प्रशासनिक टीम भेजी जा रही है। आपदा प्रबंधन टीमें अलर्ट मोड पर हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here