Home देश/विदेश शुक्र है… दिल्‍ली के लिए टेकऑफ को तैयार थी AI2470, अचानक इंजन...

शुक्र है… दिल्‍ली के लिए टेकऑफ को तैयार थी AI2470, अचानक इंजन में नजर आई हैरान करने वाली चीज, फ्लाइट कैंसिल | Thankfully AI2470 ready for takeoff to Delhi suddenly surprising thing seen in engine flight cancelled

34
0

[ad_1]

Last Updated:

एयर इंडिया की फ्लाइट AI-2470, पुणे से दिल्ली, बर्ड हिट के कारण कैंसिल हुई. पैसेंजर्स को रिफंड और दूसरी फ्लाइट का विकल्प दिया गया. एयर इंडिया ने माफी मांगी.

टेकऑफ को तैयार थी AI-2470, अचानक इंजन में नजर आई हैरान करने वाली चीज, फिर...

(फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • एयर इंडिया की फ्लाइट AI-2470 बर्ड हिट के कारण कैंसिल हुई.
  • पैसेंजर्स को रिफंड और दूसरी फ्लाइट का विकल्प दिया गया.
  • एयर इंडिया ने फ्लाइट कैंसिलेशन के लिए माफी मांगी.

Air India Flight AI-2470: एयर इंडिया के पैसेंजर्स की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है. इस बार बारी एयर इंडिया की पुणे से दिल्‍ली आने वाली फ्लाइट AI-2470 के पैसेंजर्स की थी. 20 जून की सुबह करीब साढ़े सात बजे एयर इंडिया की इस फ्लाइट को दिल्‍ली के लिए रवाना होना था. एक तरफ टर्मिनल में पैसेंजर चेकइन और सिक्‍योरिटी के बाद बोर्डिंग एरिया में इकट्ठा होना शुरू हो गए थे.

वहीं दूसरी तरफ, एयर इंडिया की मेंटेनेंस और टेक्निकल टीम ने प्‍लेन की जांच शुरू कर दी थी. जांच में बाकी सबकुछ तो ठीक मिला, लेकिन इंजीनियरिंग टीम की नजर जैसे ही प्‍लेन के इंजन पर पड़ी, उनकी माथे पर बल पड़ना शुरू हो गए. इंजन के आउटर कवर पर कुछ असामान्‍य से निशान थे. बारीकी से जांच करने पर पता चला कि प्‍लेन का इंजन पुणे एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान बर्ड हिट का शिकार हुआ है.

जिसके बाद, इंजीनियरिंग टीम ने प्‍लेन को डीटेल इंस्‍पेक्‍शन के लिए रोक लिया, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि यह पूरी तरह सुरक्षित है. वहीं, अचानक मौजूद हुई इन परिस्थितियों के चलते पुणे से दिल्‍ली की फ्लाइट AI-2470 को कैंसिल कर दिया गया. एयर इंडिया ने फ्लाइट कैंसिलेशन के लिए पैसेंजर्स से माफी मांगी है. एयरलाइंस कहा कहना है कि पैसेंजर्स को हुई असुविधा के लिए खेद है. हमारी प्राथमिकता हमेशा पैसेंजर्स और क्रू की सुरक्षा रही है. एयरलाइंस की कोशिश है कि इस घटनाकी वजह से पैसेंजर्स को कम से कम असुविधा हो.

वहीं, इस फ्लाइट से दिल्‍ली आने वाले पैसेंजर्स को टिकट का पूरा रिफंड वापस लेना का विकल्‍प दिाय गया है. इसके अलावा, दूसरी उड़ान में टिकट बुक करने का विकल्प प्रदान दिया गया है. इसके अलावा, पैसेंजर्स को दिल्ली पहुंचाने के लिए दूसरी फ्लाइट की व्यवस्था की जा रही है. आपको बता दें कि इस फ्लाइट को पुणे से दिल्‍ली आने के बाद अहमदाबाद के लिए रवाना होना था.

Anoop Kumar MishraAssistant Editor

Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to …और पढ़ें

Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to … और पढ़ें

homenation

टेकऑफ को तैयार थी AI-2470, अचानक इंजन में नजर आई हैरान करने वाली चीज, फिर…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here