Home देश/विदेश पत्‍नी के कंगन बेच हुआ मालामाल, फिर गुपचुप कर ली दूसरी शादी,...

पत्‍नी के कंगन बेच हुआ मालामाल, फिर गुपचुप कर ली दूसरी शादी, दुबई पहुंच फोन पर बोला- तलाक..तलाक..तलाक

15
0

[ad_1]

Last Updated:

Udupi Triple Talaq Case Man settle in dubai with 2nd wife when 1st wife confronted give talaq on phone कर्नाटक के उडुपी के रहने वाले शख्‍स की करतून इस वक्‍त चर्चा का बिषय बनी हुई है. देश में तीन तलाक के खिलाफ क…और पढ़ें

पत्‍नी के कंगन बेचे, फिर दूसरी शादी कर सेटल हुआ दुबई, फोन दिया पहली को तालक

पति ने फोन पर पत्‍नी को तलाक दिया. (News18)

मंगलुरु: देश में तीन तलाक के खिलाफ कानून आ चुका है लेकिन अब भी थड़ल्‍ले से नियम और कानूनों को ताक पर रखते हुए मुस्लिम महिलाओं को इसकी यातनाएं झेलनी पड़ रही है. ताजा मामला दक्षिण भारत में कर्नाटक के मंगलुरु से लगभग 100 किलोमीटर दूर उडुपी में सामने आया. महिला का पति दूसरी शादी का दुबई सेटल हो चुका है और फोन पर ही पहली पत्‍नी को तीन तलाक बोलकर सारी जिम्‍मेदारियों से बचने की फिराक में था. इस मामले में अब महिला ने आगे आकर अपनी आवाजा उठाई है.

साल 2013 में हुई थी शादी

महिला पुलिस थाने में महिला ने अपने पति के खिलाफ फोन पर ‘तीन तलाक’ देने की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने यह जानकारी दी. जब महिला ने अपने पति से उसकी दूसरी शादी के बारे में सवाल किया तो पति ने उसे फोन पर ही ‘तीन तलाक’ दे दिया और इसके बाद वह दुबई चला गया. मंगलुरु की निवासी आमरीन का निकाह 2013 में उडुपी के आदिल इब्राहिम से इस्लामी शरीयत के अनुसार हुआ था. शादी के बाद वे ब्रह्मावर के पास किराये के एक मकान में रहते थे.

पत्‍नी का सोना बेचकर खरीदा था घर

शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि आदिल ने अपना कर्ज चुकाने के लिए पत्नी (आमरीन) के सोने के गहने गिरवी रख दिए थे. इतना ही नहीं उसने आमरीन के सोने को बेचकर और उसकी बहन के गहनों को गिरवी रखकर ब्रह्मावर में एक घर भी खरीदा था. आदिल ने इसी साल तीन जनवरी को आमरीन की जानकारी के बिना एक और महिला से शादी कर ली और अपनी दूसरी पत्नी के साथ दुबई चला गया. जब आमरीन को इस बारे में पता चला तो उसने अपने पति को फोन किया. इसी बातचीत के दौरान आदिल ने उसे फोन पर ही ‘तीन तलाक’ दे दिया जिसके बाद आमरीन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने बताया कि वह इस मामले की जांच कर रही है.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

homecrime

पत्‍नी के कंगन बेचे, फिर दूसरी शादी कर सेटल हुआ दुबई, फोन दिया पहली को तालक

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here