[ad_1]
Last Updated:
Success Story: बिहार में सारण जिले के सोनपुर की रहने वाली जयमाला देवी ने लॉकडाउन में जीविका से 2 लाख का लोन लेकर जैकेट का उद्योग शुरू किया, जिससे कई महिलाओं को रोजगार मिला और महीने में 30-40 हजार की कमाई होती ह…और पढ़ें
जयमाला देवी पति की कलाकारी को बनाया कमाई का हथियार
हाइलाइट्स
- जयमाला देवी ने 2 लाख का लोन लेकर जैकेट का उद्योग शुरू किया.
- उद्योग से कई महिलाओं को रोजगार मिला और महीने में 30-40 हजार की कमाई होती है.
- सरकार की योजना से जुड़कर विभिन्न मेलों में जैकेट बेचने की अनुमति मिली.
छपरा: बिहार के छपरा की जयमाला देवी की कहानी बेहद प्रेरणादायक है. जयमाला देवी जीविका से जुड़ी हैं और सारण जिले के सोनपुर की रहने वाली हैं. पहले वह बेरोजगार थीं और उनके पति लुधियाना में जैकेट सिलाई का काम करते थे. उनकी कमाई से ही घर चलता था, लेकिन जब लॉकडाउन लगा, तो फैक्ट्री बंद हो गई. इसके बाद उनके पति घर आ गए. फिर उन्होंने खुद का रोजगार कर बढ़िया कमाई कर रही हैं.
लॉकडाउन के बाद उनके पति वापस घर आ गए और घर का कमाई का स्रोत बंद हो गया. इस कठिन समय में जयमाला देवी ने स्थिति को संभालते हुए खुद कमाई का जरिया ढूंढ़ा. जीविका से जुड़े होने का लाभ उठाते हुए. उन्होंने अपने पति की सलाह से जीविका से 2 लाख का लोन लिया और घर पर एक उद्योग शुरू किया. इस उद्योग में उन्होंने लगभग आधा दर्जन महिलाओं को रोजगार दिया, जो पहले बेरोजगार थीं.
जयमाला देवी के पति लुधियाना में जैकेट सिलाई का प्रशिक्षण ले चुके थे और वहीं, काम कर रहे थे. लॉकडाउन के दौरान नौकरी छूट गई और वह घर आ गए. उस समय जयमाला देवी जीविका से जुड़ी थीं. उन्होंने 2 लाख का लोन लिया और पति के साथ मिलकर घर पर जैकेट तैयार करने का उद्योग शुरू किया. उनके प्रोडक्ट मार्केट में बहुत बिके, जिससे कई महिलाओं को रोजगार मिला.
सरकार की योजना से लाभ
जयमाला देवी ने बताया कि सरकार की योजना से जुड़कर कई महिलाओं को लाभ हुआ है. उन्होंने अपने उद्योग में आधा दर्जन बेरोजगार महिलाओं को रोजगार दिया है. महीने में 30 से 40 हजार की कमाई हो जाती है. उन्होंने बताया कि सरस मेला, पटना गांधी मैदान, सोनपुर मेला सहित विभिन्न जगहों पर स्टाल लगाकर जैकेट बेचने की अनुमति मिलती है. जहां उनके जैकेट खूब बिकते हैं.
[ad_2]
Source link


