[ad_1]
Last Updated:
पीएम नरेंद्र मोदी इस वक्त भुवनेश्वर में हैं, जहां उन्होंने भाषण देते वक्त जी7 से लौटते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत का जिक्र किया. पीएम ने कहा कि अभी दो दिन पहले मैं कनाडा में था. मुझे…और पढ़ें
ट्रंप ने पीएम को वाशिंगटन आने के लिए कहा था. (News18)
पीएम नरेंद्र मोदी इस वक्त भुवनेश्वर में हैं, जहां उन्होंने भाषण देते वक्त जी7 से लौटते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर हुई बातचीत का जिक्र किया. पीएम ने कहा, “अभी 2 दिन पहले मैं कनाडा में G7 समिट के लिए वहां था और अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने मुझे फोन किया. उन्होंने कहा, अब कनाडा तो आए ही हैं तो वॉशिंगटन होकर जाइए. उन्होंने बहुत आग्रह से निमंत्रण दिया. मैंने अमेरिका के राष्ट्रपति को कहा कि आपके निमंत्रण के लिए धन्यवाद, मेरा महाप्रभु की धरती पर जाना बहुत जरूरी है और इसलिए मैंने उनके निमंत्रण को नम्रता पूर्वक मना किया.”
प्रधानमंत्री ने आज ओडिशा में 18,600 करोड़ रुपये की 105 परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद यह टिप्पणी की. आज भाजपा की पहली ओडिशा सरकार को एक साल पूरा हो गया है. पीएम मोदी ने कहा, “ओडिशा सिर्फ एक राज्य नहीं है, बल्कि भारत की विरासत का एक चमकता सितारा है. वर्षों से ओडिशा ने भारत की संस्कृति और विरासत को समृद्ध किया है. यही कारण है कि विकास और विरासत के मंत्र के रूप में ओडिशा की भूमिका बढ़ गई है और यह भारत की प्रगति का आधार बन गया है.”
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें
[ad_2]
Source link


