Home मध्यप्रदेश Yuva Sangam employment fair in Maihar today | मैहर में युवा संगम...

Yuva Sangam employment fair in Maihar today | मैहर में युवा संगम रोजगार मेला आज: 14 कंपनियां देंगी नौकरी; 8वीं पास से ग्रेजुएट तक कर सकते हैं आवेदन – Maihar News

37
0

[ad_1]

मैहर में गुरुवार को युवा संगम रोजगार मेले का आयोजन होगा। जिला प्रशासन, जिला रोजगार कार्यालय सतना और शासकीय आईटीआई की ओर से यह मेला आयोजित किया जा रहा है।

.

मेला शासकीय आईटीआई कॉलेज, सरला नगर रोड, कृषि उपज मंडी के पास सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा। इसमें महिला और पुरुष दोनों आवेदक भाग ले सकते हैं। आवेदकों को अपने मूल दस्तावेज साथ लाने होंगे। 8वीं, 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा और ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार इस मेले में भाग ले सकते हैं। सभी योग्य बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

ये कंपनियां होंगी मेले में शामिल

मेले में कुल 14 प्रमुख कंपनियां भाग ले रही हैं। इनमें चैतन्य फाइनेंस, संजीव मोटर्स, आमधने प्राइवेट लिमिटेड, धूत ट्रांसमिशन प्राइवेट लिमिटेड और प्राकृतिशील एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं। साथ ही एमआरएफ, इनफिनिटी कैरियर सोल्यूशन, देवा इंटरप्राइजेज, मदरशन सूमि और गोकलदास एक्सपोर्टस लिमिटेड भी मौजूद रहेंगी। एसआईएस सिक्योरिटी सिंगरौली, एसजी सेवा संस्थान, लावा मोबाइल और रवीवा वर्क फोर्स प्राइवेट लिमिटेड भी नियुक्तियां करेंगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here